Gujarat High Court Civil Judge Recruitment 2023: गुजरात हाईकोर्ट की तरफ से सिविल जज के पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 7 मई को किया जाएगा.
Trending Photos
Gujarat High Court Civil Judge Recruitment 2023: गुजरात हाईकोर्ट की तरफ से सिविल जज के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी का भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, गुजरात हाईकोर्ट में कुल 193 सिविल जज के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 14 अप्रैल 2023 तक इन पदों के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट hcojas.gujarat.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Gujarat High Court Civil Judge Recruitment 2023: जानें कब होगी भर्ती परीक्षा
गुजरात हाईकोर्ट की तरफ से सिविल जज के पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 7 मई 2023 को किया जाएगा. वहीं मेन्स परीक्षा 2 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी. इसके बाद मेंस परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को Viva के लिए बुलाया जाएगा, जिसका आयोजन अक्टूबर या नवंबर के महीने में किया जाएगा.
Gujarat High Court Civil Judge Recruitment 2023: जानें कैसे करें आवेदन
स्टेप 1 - सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2 - इसके बाद होमपेज पर, "सिविल जज (2023) के कैडर के लिए सीधी भर्ती" के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - अब आप यहां अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 4 - इसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 5 - दस्तावेज अपलोड करने के बाद आप अंत में आवेदन शुल्क जमा करें.
स्टेप 1 - इसके बाद आप फॉर्म का भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
Gujarat High Court Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता
गुजरात हाईकोर्ट में सिविल जज के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने भारत में कानून द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में डिग्री हासिल की होनी चाहिए.
Gujarat High Court Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
इस पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे