Police Constable & SI 2022 Exam Dates: ने अलग अलग कैटेगरी में केवल 17,516 खाली पदों को भरने के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन मांगे थे.
Trending Photos
TSLPRB Police Constable & SI 2022 Exam Dates & Latest Updates: तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) 7 अगस्त 2022 को सब-इंस्पेक्टर (SI) और 21 अगस्त 2022 को PC (पुलिस कांस्टेबल) के पदों के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा (PWT) आयोजित करेगा. PWT के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर (एसआई) और/या समकक्ष पदों के लिए 30 जुलाई 2022 से तेलंगाना पुलिस एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकेंगे.
TSLPRB ने अलग अलग कैटेगरी में केवल 17,516 खाली पदों को भरने के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन मांगे थे, जिनमें SCT PC सिविल और/या समकक्ष पदों की संख्या 15,644, SCT SI सिविल और/या समकक्ष पदों की संख्या 554, SCT PC IT एंड सीओ / मैकेनिक / ड्राइवरके पदों की संख्या 383 है. एससीटी एसआई आईटी एंड सीओ / पीटीओ / एएसआई एफपीबी के पदों की संख्या 33 है. परिवहन कांस्टेबल के पदों की संख्या 63 है. निषेध और आबकारी कांस्टेबल के पदों की संख्य 614 है और अग्निशमन सेवा विभाग में चालक ऑपरेटर के 225 पद भरे जाने हैं.
Telangana Police Constable & SI 2022 Prelims Exam Schedule released
यह उम्मीद है कि 7 अगस्त को लगभग 2,45,000 उम्मीदवार एसआई-लेवल पीडब्ल्यूटी के लिए उपस्थित होंगे और 6,50,000 से ज्यादा उम्मीदवार 21 अगस्त 2022 को पीसी-लेवल पीडब्ल्यूटी में हिस्सा लेंगे.
कब डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
एससीटी एसआई (सिविल) और / या समकक्ष के लिए एडमिट कार्ड 30 जुलाई को जारी होंगे. SCT PCs और समकक्ष के लिए एडमिट कार्ड 10 अगस्त को जारी किए जाएंगे.
TSLPRB Police Constable & SI 2022 Written Exam Pattern
सभी रजिस्टर कैंडिडेट्स को 200 नंबर के लिखित एग्जाम के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. पेपर में सवाल प्रकृति में वस्तुनिष्ठ होंगे और अंग्रेजी, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में सेट किए जाएंगे.
Minimum Qualifying Marks in Preliminary Written Test
OC कैटेगरी के कैंडिडेट् को पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी नंबर लाने होंगे. वहीं BC कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कम से कम 35 फीसदी नंबर लाने होंगे. SC/ST/Ex-Servicemen के लिए कम से कम 30 फीसदी नंबर लाने होंगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर