Police Constable and SI 2022: सब इंस्पेक्टर और पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
Advertisement
trendingNow11280526

Police Constable and SI 2022: सब इंस्पेक्टर और पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) 7 अगस्त 2022 को सब इंस्पेक्टर (SI) और 21 अगस्त 2022 को PC (पुलिस कांस्टेबल) के पदों के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा (PWT) आयोजित करेगा.

Police Constable and SI 2022: सब इंस्पेक्टर और पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

Police Constable & SI 2022 Exam Dates & Latest Updates: तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) 7 अगस्त 2022 को सब इंस्पेक्टर (SI) और 21 अगस्त 2022 को PC (पुलिस कांस्टेबल) के पदों के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा (PWT) आयोजित करेगा. PWT के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर (एसआई) और/या समकक्ष पदों के लिए 30 जुलाई 2022 से तेलंगाना पुलिस एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकेंगे.

TSLPRB ने अलग अलग कैटेगरी में 17,291 पदों को भरने के लिए केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन मांगे थे, जिनमें SCT PC सिविल और / या समकक्ष पदों की 15,644 पद, SCT SI सिविल और / या समकक्ष पदों की 554 पद, SCT PC IT की 383 पद एंड सीओ / मैकेनिक / ड्राइवर, एससीटी एसआई आईटी एंड सीओ / पीटीओ / एएसआई एफपीबी के 33 पद, परिवहन कांस्टेबल की 63 पद, निषेध और आबकारी कांस्टेबल के 614 पद, और अग्निशमन सेवा विभाग में चालक ऑपरेटर की 225 पद शामिल हैं.

Telangana Police Constable & SI Admit Card 2022 Released
तेलंगाना राज्य में 2,47,217 उम्मीदवारों के लिए एससीटी एसआई सिविल और / या समकक्ष पदों के लिए 554 पद की भर्ती प्रक्रिया की प्रारंभिक लिखित परीक्षा 7 अगस्त 2022 (रविवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हैदराबाद और उसके आसपास और 35 अन्य शहरों में स्थित 503 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी. 

Telangana Police Constable & SI Admit Card 2022 Download Instructions

  • हॉल टिकट डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवार इसका एक प्रिंटआउट ले लेंगे. एडमिट कार्ड के साथ ही इंस्ट्रक्शन का भी प्रिंट आउट ले लें. 

  • हालांकि कलर प्रिंटआउट लेना जरूरी नहीं है, फिर भी कलर में लिया गया प्रिंटआउट मोनोक्रोम (ब्लैक एंड व्हाइट) प्रिंटआउट की तुलना में बेहतर रहता है.

  • एक बार प्रिंटआउट लेने के बाद, उम्मीदवारों को अपने पासपोर्ट फोटो (जिसकी डिजिटल कॉपी पहले उनके आवेदन पत्र के साथ अपलोड की गई थी) को बाएं-नीचे एरिया में दी गई जगह पर (गम / चिपकने के साथ - स्टेपल / पिन का उपयोग न करें) लगाएं.

  • पासपोर्ट फोटो के बिना हॉल टिकट प्रारंभिक लिखित परीक्षा के दिन स्वीकार नहीं किया जाएगा और ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा में एंट्री नहीं मिलेगी जो बिना उचित हॉल टिकट के परीक्षा केंद्रों पर आएंगे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news