Balance Work-Home Life: ऑफिस, घर और पैरेंटिंग तीनों में बैलेंस बिठाने के बहुत काम आएंगे ये टिप्स
Advertisement
trendingNow11795199

Balance Work-Home Life: ऑफिस, घर और पैरेंटिंग तीनों में बैलेंस बिठाने के बहुत काम आएंगे ये टिप्स

Work And Home Balance: आजकल काम, घर और बच्चों की परवरिश के बीच बैलेंस बैठाना मशक्क्त भरा काम है. आपके लिए घर, ऑफिस और पेरेंटिंग एक साथ हैंडल करना मुश्किल हो रहा है, तो यहां गए टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.

Balance Work-Home Life: ऑफिस, घर और पैरेंटिंग तीनों में बैलेंस बिठाने के बहुत काम आएंगे ये टिप्स

Professional And Personal Life Balance: आजकल सभी एक मॉडर्न लाइफ स्टाइल जीना चाहते हैं और मेंटेंन करने के लिए पति-पत्नी दोनों का कामकाजी होना जरूरी है. ऐसे में शादीशुदा कपल को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तालमेल बिठाने में कई बार परेशानी आती है.

अगर कपल्स घर पर अच्छी तरह से ध्यान देते हैं तो काम में पिछड़ जाते हैं और किसी तरह घर और ऑफिस मैनेज कर भी लिया तो बच्चों छूट जाते हैं. इन तीनों को ही बराबरी का अटेंशन चाहिए. यहां जानिए कि कैसे इन टिप्स की मदद से आप इन तीनों को आसानी से बैलेंस कर सकते हैं. 

डे प्लान बनाएं  
ऑफिस, घर और पैरेंटिंग इन तीनों एरिया को बैलेंस करने के लिए डेली प्लान पहले ही बनाकर रख लें. ऑफिस का काम, घर में नाश्ते और लंच की तैयारी क्या करनी है, बच्चों के सामान और हाउस हेल्प के कौन से काम निपटाने हैं, ये सब एक दिन पहले ही सोचकर रखें. इतना ही नहीं इस काम से जुड़े प्रोफेशनल्स को भी पहले ही बता दें ताकि आपका उस दिन काम पूरा हो जाए.

रिएलिस्टिक गोल बनाएं
आपके दिन भर के काम हों, ऑफिस के टारगेट या फिर बच्चों से जुड़े कोई भी काम के प्लान एक दिन पहले ही बनाएं. आप जो भी गोल्स बना रहे हों वो रिएलिस्टिक होना चाहिए. काम को सही तरीके से पूरा तभी होदा जब आपको प्लान में सफलता भी मिले, नहीं तो सब बेकार और आपका कॉन्फिडेंस भी कम होगा. उन कामों की जिम्मेदारियां लें, जिन्हें आप पूरा कर सकें.

वन मैन आर्मी बनना खतरनाक
जब माता-पिता दोनों कामकाजी होते हैं जरूरी है कि जिम्मेदारियां भी दोनों उठाएं. अकेले ही सब करने से बहुत से काम बिगड़ जाते हैं, जिससे काम बढ़ता है और फस्ट्रेशन भी होती है. अपने पार्टनर से इस मुद्दे पर बात करें और जिम्मेदारियां बांट लें. अगर घर में और भी सदस्य रहते हैं तो उनके साथ भी काम बांट लें. इन तरीकों से आप ऑफिस, घर और पैरेंटिंग इन तीनों एरिया को आसानी से बैलेंस कर सकेंगे.

Trending news