Sarkari Naukri: पेपर एक 100 नंबर का होगा. इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे. इस पेपर को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
Trending Photos
RSMSSB Computer Instructor Cut Off 2022: राजस्थान अधीनस्थ मंत्रिस्तरीय कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कंप्यूटर टीचर्स के 10,157 पदों को भरने के लिए 18 और 19 जून 2022 को सफलतापूर्वक लिखित परीक्षा आयोजित की, जिसमें बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 9862 पद और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 295 पद शामिल हैं. लिखित परीक्षा में दो पेपर (पेपर- I और पेपर- II) थे. एग्जाम के डिफिकल्टी लेवल के साथ कैंडिडेट्स 125-135 गुड अटेम्प्ट करने में सक्षम थे. लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
Rajasthan Computer Teacher 2022 Exam Calendar
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन एक फरवरी 2022 को जारी किया गया था. इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 8 फरवरी से भरने शुरू हुए थे. इन पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख 9 मार्च 2022 थी. इसके लिए एडमिट कार्ड 10 जून से 19 जून तक जारी किए गए थे. वहीं इसके लिए एग्जम 18 और 19 जून को आयोजित किया गया था.
Rajasthan Computer Teacher Exam Pattern 2022
राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर लिखित परीक्षा में प्रत्येक 100 नंबर के दो पेपर और 100 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे. पेपर- I और पेपर- II दोनों पाली में आयोजित किए जाएंगे. यहां हमने लिखित परीक्षा के नंबर, सवालों की संख्या और टाइम शेयर किया गया है.
पेपर एक 100 नंबर का होगा. इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे. इस पेपर को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. वहीं पेपर 2 भी 100 नंबर का होगा. इसमें भी 100 सवाल पूछे जाएंगे और इसके करने के लिए भी 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इस तरह दोनों पेपर्स को करने के लिए 4 घंटे का वक्त मिलेगा और 200 नंबर के 200 सवाल पूछे जाएंगे.
कटऑफ मार्क्स
जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए सीआई के कटऑफ मार्क्स 65-70 और सीनियर सीआई के लिए 70-75 हो सकते हैं. SC/ST और PwD कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए सीआई के कटऑफ मार्क्स 55-60 और सीनियर सीआई के लिए 60-65 हो सकते हैं. MBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए सीआई के कटऑफ मार्क्स 65-65 और सीनियर सीआई के लिए 65-70 हो सकते हैं.
लाइव टीवी