Recruitment 2022: असम राइफल, CRPF, CISF और BSF समेत 84000 से ज्यादा पदों पर यहां निकली हैं नौकरी
Advertisement
trendingNow11285278

Recruitment 2022: असम राइफल, CRPF, CISF और BSF समेत 84000 से ज्यादा पदों पर यहां निकली हैं नौकरी

sarkari Nuakri in Army: भारतीय सेना में पहले चरण में 25000 अग्निवीरों की भर्ती के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में देशभर में 80 रैलियों का आयोजन किया जाएगा.

Sarkari naukri

CAPF Recruitment 2022-23: रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के तहत 84405 खाली पदों को भरने का फैसला किया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद को सूचित किया कि असम राइफल, बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल), सीआईएसएफ (केंद्रीय उद्योग सुरक्षा बल), सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) आईटीबीपी (भारत तिब्बत पुलिस बल) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) समेत अलग अलग सीएपीएफ में 84405 पदों पर भर्ती होगी. इन पदों को दिसंबर 2023 तक भरा जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की स्वीकृत संख्या 10,05,779 है, जिसमें 84405 पद खाली हैं. उन्होंने कहा, असम राइफल्स में 9659 पद, बीएसएफ में 19254, सीआईएसएफ में 10918, सीआरपीएफ में 29985 पद आईटीबीपी में 3187 और एसएसबी में 11402 पद खाली हैं. 

केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी उन सवालों के जवाब में दी है जिनमें उनसे स्वीकृत खाली पदों की संख्या, रिक्त पदों और इन खाली पदों को भरने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में पूछा गया था. उम्मीदवार नीचे रिक्तियों से संबंधित विवरण देख सकते हैं. 

उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के माध्यम से उचित परीक्षा और अन्य चयन प्रक्रिया के माध्यम से सालाना जीडी कांस्टेबल भर्ती आयोजित कर रही है. साथ ही सभी सशस्त्र बलों और असम राइफल्स को गैर-सामान्य ड्यूटी स्टाफ की जल्द से जल्द समयबद्ध तरीके से भर्ती करने का निर्देश दिया गया है.

भारतीय सेना में पहले चरण में 25000 अग्निवीरों की भर्ती के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में देशभर में 80 रैलियों का आयोजन किया जाएगा. सफल उम्मीदवार 16 अक्तूबर को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में बैठेंगे. दिसंबर में चुने गए 25 हजार अग्निवीर प्रशिक्षण के लिए जाएंगे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news