SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड ऑफिसर जो अब भी नौकरी करना चाहते हैं, उनके पास एक शानदार मौका है. बैंक ने बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट फैसिलिटेटर के कुल 868 पदों पर भर्ती निकाली है.
Trending Photos
SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने बंपर भर्ती निकाली है. अगर आप भी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर दें. दरअसल, एसबीआई ने बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट फैसिलिटेटर के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के तहत बैंक ने कुल 868 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन है. कैंडिडेट्स के पास 31 मार्च 2023 तक आवेदन करने का समय है.
बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट फैसिलिटेटर पदों के लिए केवल वो ही अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं, जो एसबीआई से रिटायर ऑफिसर हो चुके हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां इस वैकेंसी से जुड़ी सभी डिटेल्स दी जा रही है.
वैकेंसी डिटेल
एसबीआई बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट फैसिलिटेटर के कुल 868 खाली पदों पर नियुक्तियां करने जा रही है.
इस डेट तक करें अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख कैंडिडेट्स 31 मार्च 2023 है. आवेदन के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं, इच्छुक अभ्यर्थी फौरन अप्लाई कर दें.
ये मांगी है योग्यता
एसबीआई से रिटायर ऑफिसर ही बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट फैसिलिटेटर पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. योग्यता के जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक करें.
एज लिमिट
बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट फैसिलिटेटर पदों पर आवेदकों की आयु 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाएगा. इसके बाद उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
ये रहा आवेदन का तरीका
सबसे पहले कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाएं.
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर दें और सबमिट कर दें.
आगे के इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.