Teacher Recruitment 2022: TGT, PGT, प्रिंसिपल समेत इन पदों पर निकलीं नौकरी, आयु सीमा 50 साल, सैलरी 209200 रुपये महीना तक
Advertisement
trendingNow11240698

Teacher Recruitment 2022: TGT, PGT, प्रिंसिपल समेत इन पदों पर निकलीं नौकरी, आयु सीमा 50 साल, सैलरी 209200 रुपये महीना तक

Navodaya Vidyalaya (NVS) Recruitment Notification 2022: उम्मीदवारों के चयन के लिए NVS देशभर में एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित करेगा. हालांकि, प्रिंसिपल पदों के लिए परीक्षा दिल्ली एनसीआर में ही आयोजित की जाएगी.

Teacher Recruitment 2022: TGT, PGT, प्रिंसिपल समेत इन पदों पर निकलीं नौकरी, आयु सीमा 50 साल, सैलरी 209200 रुपये महीना तक

NVS Teacher Notification 2022: Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने 02 जुलाई 2022 के रोजगार समाचार पत्र में टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल और अन्य शिक्षक पदों के रूप में 1616 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आज 2 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. कुल 683 पद ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के लिए, 397 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के लिए, 181 शिक्षकों की विविध कैटेगरी (संगीत, कला, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन) के लिए और 12 प्रिंसिपल पदों के लिए हैं.

उम्मीदवारों के चयन के लिए NVS देशभर में एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित करेगा. हालांकि, प्रिंसिपल पदों के लिए परीक्षा दिल्ली एनसीआर में ही आयोजित की जाएगी. टेस्ट के लिए क्वालिफाई करने वालों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.

NVS Teacher Salary 2022
सैलरी की बात करें तो प्रिंसिपल के पद पर सैलरी 78800 रुपये से लेकर 209200 रुपये महीना तक, TGT के पद पर सैलरी  44900 रुपये से लेकर 142400 रुपये महीना तक, PGT के पद पर सैलरी 47600 रुपये से लेकर 151100 रुपये महीना तक अन्य पदों पर सलैरी 44900 रुपये से लेकर 142400 रुपये महीना तक मिलेगी.

NVS Teacher Age Limit
आयु सीमा की बात करें तो प्रिंसिपल के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 साल है. PGT के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है. TGT के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है. म्यूजिक टीचर के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है. आर्ट टीचर के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है. PET के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है. लाइब्रेरियन के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है.

NVS Teacher आवेदन फीस की बात करें तो प्रिंसिपल के पद के लिए आवेदन करने वालों को 2000 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी. पीजीटी के पद पर आवदेन के लिए 1800 रुपये और टीजीटी और अन्य टीचर्स के पदों पर आवेदन करने के लिए 1500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news