Teacher Bharti 2022: नोटिफिकेशन चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
Trending Photos
DSSSB Recruitment 2022 Job Notification: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने रोजगार समाचार (29 अक्टूबर-04 नवंबर) 2022 में 632 लाइब्रेरियन, टीजीटी, सहायक शिक्षक, घरेलू विज्ञान शिक्षक, शारीरिक शिक्षा शिक्षक और अन्य के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 18 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
यदि आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री है या अतिरिक्त योग्यता के साथ समकक्ष योग्यता है, तो आपके पास टीजीटी, सहायक शिक्षक, घरेलू विज्ञान शिक्षक, शारीरिक शिक्षा शिक्षक और गैर-शिक्षण पदों के लिए dsssbonline.nic.in पर आवेदन करने का अवसर है.
Vacancy Details DSSSB Recruitment 2022 Job Notification
लाइब्रेरियन-100
सहायक शिक्षक (नर्सरी) -04
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (कंप्यूटर विज्ञान) -106
घरेलू विज्ञान शिक्षक-201
शारीरिक शिक्षा शिक्षक-221
Educational Qualification
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से डिग्री.
पुस्तकालय विज्ञान या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान या समकक्ष में ग्रेजुएशन डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा.
पुस्तकालय/पुस्तकालय के कम्प्यूटराइजेशन में दो साल का अनुभव या
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या समकक्ष से कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक साल का सर्टिफिकेट.
पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के डिटेल्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.
How to Download DSSSB Recruitment 2022 Job Notification PDF
नोटिफिकेशन चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध करंट वैकेंसी सेक्शन में जाएं.
अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है application/pdf VACANCY ADVERTISEMENT NO. 08/22.
क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी और इसमें डीएसएसएसबी भर्ती 2022 नौकरी का नोटिफिकेशन होगा.
अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
How To Apply DSSSB Recruitment 2022 Job Notification
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in के माध्यम से 18/11/2022 को या उससे पहले (रात 11:59 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन चेक करने का डायेक्ट लिंक ये https://dsssb.delhi.gov.in/sites/default/files/All-PDF/08-2022%20Advt%20... है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर