UP Police Notification 2023: यूपी पुलिस में भर्ती के लिए चेक कर लें एक-एक डिटेल, आगे जाकर नहीं होगी दिक्कत!
Advertisement
trendingNow11770792

UP Police Notification 2023: यूपी पुलिस में भर्ती के लिए चेक कर लें एक-एक डिटेल, आगे जाकर नहीं होगी दिक्कत!

UP Police Vacancy 2023 Online Form Date: तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए यूपी पुलिस भर्ती एंड प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से ये खुशखबरी मिली है कि खाली पदों की संख्या को और बढ़ा दिया गया है. 

 

UP Police Notification 2023: यूपी पुलिस में भर्ती के लिए चेक कर लें एक-एक डिटेल, आगे जाकर नहीं होगी दिक्कत!

UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी का इंतजार करने वालों के लिए जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल यूपी पुलिस भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. इस बीच तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए यूपी पुलिस भर्ती एंड प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से ये खुशखबरी मिली है कि खाली पदों की संख्या को और बढ़ा दिया गया है. 

यूपी पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 62,424 पदों पर भर्ती की जानी हैं. इनमें 2469 पद सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस एवं समकक्ष के हैं. वहीं 52699 पद कॉन्स्टेबल, 2430 रेडियो संवर्ग, 545 लिपिक संवर्ग, 927 कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद शामिल हैं. इसके अलावा जेल वार्डर के 2,833 एवं आरक्षी नागरिक पुलिस के 521 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया प्रस्तावित है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किए जाने वाला है. 15 जुलाई तक कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एक बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि क्या पात्रताएं हैं और कौन आवेदन कर सकता है कौन नहीं कर सकता है. 

UP Police Constable Recruitment 2023: Age limit
जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवार की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. महिलाओं के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल रखी गई है. ओबीसी पुरुष के लिए 18 से 28 साल व महिला के लिए 18 से 31 साल, एससी/ एसटी कैटेगरी के पुरुष के लिए 18 से 28 और महिला के लिए आयुसीमा 18 से 31 साल रखी गई है.

UP Police Constable Recruitment 2023: Application fee
आवेदन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 700 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. वहीं एससी एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 300 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी.

UP Police Constable Recruitment: Document required

  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट

  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट

  • कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो तो)

  • स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट (यदि लागू हो तो)

  • पासपोर्ट साइज की फोटो की स्कैन की गई कॉपी

  • कैंडिडेट के साइट की स्कैन कॉपी.

Trending news