Welcome 2023: India Post में निकली नौकरी, 8वीं पास करें अप्लाई; सैलरी 63200 रुपये महीना तक
Advertisement
trendingNow11479523

Welcome 2023: India Post में निकली नौकरी, 8वीं पास करें अप्लाई; सैलरी 63200 रुपये महीना तक

India Post Recruitment 2022-23: यदि एक से ज्यादा ट्रेड के लिए आवेदन किया गया है तो प्रत्येक ट्रेड के लिए अलग-अलग लिफाफे में अलग-अलग आवेदन भेजना होगा.

 

Welcome 2023: India Post में निकली नौकरी, 8वीं पास करें अप्लाई; सैलरी 63200 रुपये महीना तक

Post Office Vacancy 2022-23: इंडिया पोस्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी indiapost.gov.in पर एमवी मैकेनिक, एमवी इलेक्ट्रीशियन, कॉपर और टिनस्मिथ और अपहोल्स्टर सहित विभिन्न ट्रेडों के लिए जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी नॉन गजेटेड, नॉन-मिनिस्ट्रियल के तहत कुशल कारीगरों के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 09 जनवरी 2023 है. उम्मीदवारों को अपना आवेदन जमा करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए.

India Post Skilled Artisans Vacancy Details
एमवी मैकेनिक - 4 पद
एमवी इलेक्ट्रीशियन (स्किल्ड) - 1 पद
कॉपर एंड टिनस्मिथ - 1 पद
अपहोल्स्टर - 1 पद

Educational Qualification 
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी टेक्निकल इंस्टिट्यूट से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र या संबंधित ट्रेड में 1 साल के अनुभव के साथ 8वीं पास.
एक उम्मीदवार जो एमवी मैकेनिक के ट्रेड के लिए आवेदन करते हैं, उसके पास किसी भी वाहन को चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस (एचएमवी) होना चाहिए ताकि उसका टेस्ट किया जा सके

आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है. सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी. सैलरी की बात करें तो इन पदों पर नौकरी पाने वालों को 19900 रुपये से लेकर 63200 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंपीटिटिव ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 'द सीनियर मैनेजर (जेएजी), मेल मोटर सर्विस, नंबर 37, ग्रीम्स रोड, चेन्नई- 600006' (‘The Senior Manager (JAG), Mail Motor Service, No.37, Greams Road, Chennai- 600006' ) पर भेज सकते हैं और इसे स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजा जाना चाहिए.

यदि एक से ज्यादा ट्रेड के लिए आवेदन किया गया है तो प्रत्येक ट्रेड के लिए अलग-अलग लिफाफे में अलग-अलग आवेदन भेजना होगा और उम्मीदवार को लिफाफे और आवेदन के ऊपर लिखना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 09 जनवरी 2023 है. 
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Recruitment/IP08122022_MMS_Eng.pdf है.

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news