एक्सप्रेस मनी की मुफ्त बीमा सुविधा शुरू करने की योजना

धन स्थानांतरण सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी एक्सप्रेस मनी की पश्चिम एशिया से धन भेजने वालों के लिए मुफ्त, अल्पकालिक बीमा योजना शुरू करने की योजना है।

कोलकाता : धन स्थानांतरण सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी एक्सप्रेस मनी की पश्चिम एशिया से धन भेजने वालों के लिए मुफ्त, अल्पकालिक बीमा योजना शुरू करने की योजना है। कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढाने के लिए इसके अलावा रेमिटेंस कार्ड को भी प्रोत्साहित करेगी।
एक्सप्रेस वे के विपणन उपाध्यक्ष विनेश नायर ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हम पश्चिम एशिया से एक्सप्रेस मनी के जरिए धन भेजने पर अप्रैल में 30 दिन के लिए मुफ्त बीमे की पेशकश करेंगे। कंपनी ने कारोबार बढाने के लिए 2012 में रेमिटेंस कार्ड की पेशकश की थी।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने रेमिटेंस कार्ड की पेशकश के लिए पंजाब नेशनल बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक के साथ गठजोड़ किया है। यह कार्ड डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.