एयरइंडिया पर 450 करोड़ का बकाया
Advertisement
trendingNow116714

एयरइंडिया पर 450 करोड़ का बकाया

एयर इंडिया और किंगफिशर एयरलाइंस की तरफ से विभिन्न शुल्कों का भुगतान नहीं होने की वजह से अब हवाईअड्डों का परिचालन भी प्रभावित होने लगा है।

नई दिल्ली : कर्ज के बोझ तले दबी एयर इंडिया और किंगफिशर एयरलाइंस की तरफ से विभिन्न शुल्कों का भुगतान नहीं होने की वजह से अब हवाईअड्डों का परिचालन भी प्रभावित होने लगा है। जीएमआर परिचालित दिल्ली और हैदराबाद हवाईअड्डों का इन एयरलाइंनों पर विभिन्न शुल्कों का करीब 525 करोड़ रुपए बकाया है। डायल के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इससे इन हवाईअड्डों के परिचालन पर बुरा असर पड़ रहा है।

 

एयर इंडिया पर 450 करोड़ रुपए बकाया है जबकि संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइन्स को 75 करोड़ रुपए का भुगतान करना है और दोनों विमानन कंपनियों को दैनिक आधार पर भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। डायल (दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड) के मुख्य वित्त अधिकारी सिद्धार्थ कपूर ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘एयर इंडिया पर 450 करोड़ रुपए का बकाया है लेकिन वह इसका भुगतान नहीं कर रही है।’ उन्होंने कहा नकदी के संकट से जूझ रही किंगफिशर दिल्ली और हैदराबाद हवाईअड्डों से दैनिक भुगतान आधार पर उड़ानों का परिचालन कर रही है। हालांकि, इसके लिए कंपनी ने अपनी ओर से कोई बैंक गारंटी नहीं दी है। इन दोनों हवाईअड्डा के परिचालन का जिम्मा जीएमआर के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम पर है।

 

कपूर ने कहा ‘एयर इंडिया का बकाया बहुत अधिक है और इससे हवाईअड्डों का परिचालन अधिक प्रभावित हो रहा है। हमें एयर इंडिया से नियमित भुगतान नहीं मिल रहा है। कंपनी को दैनिक भुगतान व्यवस्था के तहत लाया गया है।  हम सरकार के साथ बातचीत कर इसे मामले को सुलझाना चाहते हैं।’ (एजेंसी)

 

Trending news