खुदरा मुद्रास्फीति मई में घटकर 9.31 फीसदी पर

खुदरा मुद्रास्फीति लगातार तीसरे महीने गिरते हुए मई में 9.31 प्रतिशत पर आ गई।

नई दिल्ली : खुदरा मुद्रास्फीति लगातार तीसरे महीने गिरते हुए मई में 9.31 प्रतिशत पर आ गई। ऐसा खाद्य तेल, अंडा मांस-मछली आदि की खुदरा कीमतों में नरमी से मुद्रास्फीति का दबाव कम हुआ। वैसे इस दौरान सब्जियों की कीमत में तेज उछाल दर्ज किया गया। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल,2013 में 9.39 प्रतिशत थी और उससे एक माह पहले 10.39 प्रतिशत थी।
मई में खाद्य एवं पेय खंड की मुद्रास्फीति बढ कर 10.65 प्रतिशत रही। अप्रैल में यह 10.61 प्रतिशत थी। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मई महीने में सब्जियों की खुदरा कीमत सालाना आधार पर 9.78 प्रतिशत उंची रही जबकि अप्रैल में मूल्य स्तर 5.43 प्रतिशत उंचा था।
हालांकि प्रोटीन युक्त उत्पादों जैसे अंडे, मांस और मछली - की कीमत मई माह में 12.52 प्रतिशत बढ़ी जबकि अप्रैल में यह 13.60 प्रतिशत थी। तेल एवं वसा खंड की मुद्रास्फीति 5.49 प्रतिशत रही जबकि अप्रैल में यह 7.52 प्रतिशत था।
सूचकांक में शामिल सभी उत्पादों में अनाजों की कीमत मई में सालाना आधार पर सबसे अधिक 16.29 प्रतिशत उंची थी। इसके अलावा सालाना स्तर पर दलहन 9.59 प्रतिशत और चीनी 9.21 प्रतिशत मंहगा हुआ। कपड़े और जूता-चप्पल खंड में मंहगाई दर मई माह में 9.72 प्रतिशत रही। शहरी इलाकों में खुदरा मुद्रास्फीति मई में घटकर 9.65 प्रतिशत पर आ गई जो अप्रैल में 9.73 प्रतिशत थी। ग्रामीण इलाकों में खुदरा मुद्रास्फीति मई माह में 8.98 प्रतिशत रही जो अप्रैल में 9.16 प्रतिशत थी। अप्रैल में मुद्रास्फीति तीन साल के न्यूनतम स्तर 4.89 प्रतिशत पर थी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.