बाजार में अगले सप्ताह भी तेजी रहेगी!
Advertisement
trendingNow13157

बाजार में अगले सप्ताह भी तेजी रहेगी!

स्थानीय शेयर बाजारों में दिवाली का जश्न रहा और प्रमुख शेयर सूचकांकों ने लम्बी छलांग लगाई। बाजार के जानकारों कहना है कि तेजी का माहौल अगले सप्ताह भी जारी रहने की संभावना है।

नई दिल्ली : स्थानीय शेयर बाजारों में दिवाली का जश्न रहा और प्रमुख शेयर सूचकांकों ने लम्बी छलांग लगाई। बाजार के जानकारों के अनुसार इस समय धारणा मजबूत है और तेजी का माहौल अगले सप्ताह भी जारी रहने की संभावना है।

 

पिछले सप्ताह दोनों ही प्रमुख सूचकांक  नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। इनमें सप्ताह दर सप्ताह आधार पर छह प्रतिशत से अधिक की मजबूती रही। बाजार की इस तेजी का श्रेय धातु और रिअल्टी क्षेत्र के शेयरों को जाता है जिनमें औसतन क्रमश: नौ और आठ प्रतिशत से भी अधिक का लाभ दर्ज हुआ।

 

यद्यपि आज की तेजी मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों वाले सूचकांकों में भी इतनी अधिक तेजी नहीं थी फिर भी वे दो प्रतिशत से अधिक का लाभ दर्शाते बंद हुए। एंजल ब्रोकिंग ने एक शोध रिपोर्ट में कहा कि संवत 2068 का मुहूर्त तेजड़ियों के पक्ष रहा है और बाजार तेजी के पथ पर है।

 

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा वैश्विक संकेत सकारात्मक हैं क्योंकि यूरो क्षेत्र (साझा मुद्रा अपनाने वाले यूरोपीय यूनियन के देशों) के ऋण संकट का समाधान निकलता दिख रहा है। इसके अलावा अमेरिका के सकारात्मक सकल घरेलू उत्पाद में तीसरी तिमाही में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि से भी निवेशकों का उत्साह बढ़ा है। पर घरेलू मोर्चे पर अभी कठिनाई बरकरार लगती है और मुद्रास्फीति के दाबव के बने रहने से दिक्कतें बनी हुई हैं। पर शेयर बाजार में पिछले सप्ताह इसका खास असर नहीं दिखा है। वेलइंडिया समूह के वरिष्ठ प्रबंधक विवेक नेगी ने कहा कि बाजार में मजबूती के संकेत दिखाई दे रहे हैं और आने वाले दिनों में बाजार में तेजी आ सकती है।

 

इस सप्ताह शेयर बाजार में स्टॉक विशेष आधारित गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं क्योंकि दूसरी तिमाही के कार्यपरिणामों का सिलसिला जारी है। इसके अलावा ऑटोमोबाइल और सीमेंट कंपनियों के शेयर केंद्र में होंगे क्योंकि ये कंपनियां अक्टूबर के लिए अपने बिक्री आकार के आंकड़ों को सामने रखेंगी।
कार कंपनी मारुति सुजुकी ने दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफे में 60 प्रतिशत की गिरावट दिखाया है। बाजार में सोमवार को इसका असर दिख सकता है।

 

इस सप्ताह बाजार में आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एनएमडीसी, बीपीसीएल, पंजाब नेशनल बैंक, आदित्य बिड़ला नूवो, सन टीवी नेटवर्क, अशोक लीलैंड, ओएनजीसी, भारती एयरटेल और ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन के परिणामों की घोषणा होगी। बंबई शेयर बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान यूरोपीय संकट का समाधान निकलने की खबर से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही तेजी दर्ज की गई।

 

शेयर बाजार में सूचीबद्ध सभी शेयरों के समग्र बाजार मूल्य के आधार पर आंकी जाने वाली कुल बाजार पूंजी इससे पिछले सप्ताहांत के 59,98,751 करोड़ रुपये से बढ़कर 62,64,794 करोड़ रुपये हो गई। केवल शुक्रवार को ही शेयर बाजार ने सूचकांक के 516 अंक चढ़ने से निवेशकों की पूंजी में 1.5 लाख करोड़ रुपये की बढ़त हुई।

 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सप्ताह के दौरान 17,908.13 और 16,898.60 अंक के दायरे में घूमने के बाद सप्ताहांत में 1,019.16 अंक अथवा 6.07 प्रतिशत की भारी तेजी के साथ 17,804.80 अंक पर बंद हुआ। इससे पूर्व सेंसेक्स में 1,240.70 अंक अथवा 9.19 प्रतिशत की तेजी 13 जुलाई से 17 जुलाई 2009 के सप्ताह में आई थी।

 

इसी प्रकार से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5,399.70 से 5,084.75 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 310.75 अंक अथवा 6.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,360.70 अंक पर बंद हुआ। (एजेंसी)

Trending news