बिक्री बढ़ी तो मारुति का मुनाफा भी बढ़ा
Advertisement
trendingNow142613

बिक्री बढ़ी तो मारुति का मुनाफा भी बढ़ा

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2012-13 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़कर 501.29 करोड़ रुपये हो गया।

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2012-13 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़कर 501.29 करोड़ रुपये हो गया। इर्टिगा तथा स्विफ्ट डिजायर की अच्छी बिक्री तथा पिछले साल कम लाभ आधार की वजह से (बेस इफेक्ट) कंपनी का मुनाफे में उछाल आया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 205.62 करोड़ रुपये रहा था।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के बयान के अनुसार कंपनी की शुद्ध बिक्री दिसंबर, 2012 को समाप्त तिमाही में 45.57 प्रतिशत बढ़कर 10,956.95 करोड़ रुपये की रही। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की बिक्री 7,527.10 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के अनुसार, ‘अच्छी बिक्री तथा इर्टिगा तथा स्विफ्ट डिजायर जैसे माडल की अच्छी बिक्री से कंपनी का शुद्ध लाभ बेहतर रहा है।’ कंपनी की लागत कटौती के उपायों से भी लाभ पर सकारात्मक असर पड़ा है।
पिछले साल कम बिक्री तथा मानेसर कारखाने में कर्मचारियों के विरोध-प्रदर्शन के कारण दिसंबर 2011 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 63.6 प्रतिशत घटकर 205.6 करोड़ रुपये रह गया था। इससे पहले की 12 तिमाही में कंपनी का यह सबसे खराब प्रदर्शन था। आलोच्य तिमाही में कंपनी ने 3,01,453 वाहन बेचे जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 25.85 प्रतिशत अधिक है। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,39,528 वाहन बेचे
थे। (एजेंसी)

Trending news