भारत-पाक वाणिज्य सचिवों की बैठक जल्द

भारत और पाकिस्तान के वाणिज्य सचिवों की बैठक नवंबर के दूसरे सप्ताह में होगी जिसमें मेजबान भारत व्यापार के रिश्ते सामान्य बनाए जाने पर जोर दे सकता है।

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के वाणिज्य सचिवों की बैठक नवंबर के दूसरे सप्ताह में होगी जिसमें मेजबान भारत व्यापार के रिश्ते सामान्य बनाए जाने पर जोर दे सकता है।

 

भारत और पाकिस्तान के बीच वाणिज्य सचिव स्तर की बैठक दोनों देशों के वाणिज्यि मंत्रियों की बैठक के दो महीने के भीतर हो रही है। वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा तथा पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री मखदूम अमीन फहीम के बीच सितंबर में बैठक हुई थी।

 

दोनों देशों ने लंबे अंतराल के बाद गत अप्रैल में व्यापार वार्ता शुरू की थी और द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए योजना तैयार की थी। वित्त वर्ष 2010-11 में दोनों देशों के बीच कारोबार 2.65 अरब डॉलर था। वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम अप्रैल में इस्लामाबाद में तय एजेंडे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। पाकिस्तान के वाणिज्य सचिव जफर महमूद व्यापक व्यापार वार्ता के लिए अपने भारतीय समकक्ष राहुल खुल्लर के साथ 14 नवंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए आएंगे।द्विपक्षीय कारोबार के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा पाकिस्तान में अधिकतर भारतीय वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध है।

 

भारत चाहता है कि पाकिस्तान के साथ सभी वस्तुओं के व्यापार की छूट हो। इसके अलावा भारत उससे व्यापार में सर्वाधिक तरजीही देश (एमएफएन) का दर्जा भर चाहता है। बताया जाता है कि पाकिस्तान के उद्योगपतियों को डर है कि भारत से आयात सामान्य होने पर वहां बाजार में भारतीय माल पट जाएगा और उन्हें नुकसान होगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.