Trending Photos
श्रीनगर/चंडीगढ़ : बैंकों पर मनी लांड्रिंग के नये आरोपों के बीच रिजर्व बैंक और कई अन्य बैंकों ने आज कहा कि बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने आज श्रीनगर में कहा कि केंद्रीय बैंक ने बैंकों के खिलाफ जांच पूरी कर ली है और गलत करने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सुब्बाराव ने कहा, ‘हमने जांच की है, हमने आंतरिक रिपोर्ट तैयार की है। जांच को तार्किक परिणति तक पहुंचाने के लिए प्रक्रिया हैं, जिसका अनुपालन किया जा रहा है।’ सुब्बाराव ने कहा, ‘सबसे पहले उन संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने बैंकिंग नियमों का पालन नहीं किया और ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं जो बैंकिंग नियमों के अनुरूप नहीं है।’
यह पूछे जाने कि गलत काम करने वाले बैंकों के खिलाफ कब कार्रवाई की जाएगी, रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा, ‘समय सीमा बताना संभव नहीं है क्योंकि इसमें प्रक्रिया शामिल है।’ इस बीच, ऑनलान पोर्टल कोबरा पोस्ट ने नया खुलासा करते हुए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के मनी लांड्रिंग में शामिल होने के बारे में और रिपोर्ट जारी की।
पोर्टल ने बयान में कहा, ‘ऑपरेशन रेड स्पाइडर भाग-3 कोड नाम वाले इस संस्करण में किए गए स्टिंग आपरेशन के जरिये हम 10 बैंकिंग संस्थानों और उनके अंदर चल रही संदिग्ध गतिविधियों को सामने लाए हैं। दर्जनों शाखा के कनिष्ठ से लेकर बड़े स्तर के अधिकारियों ने कैमरे पर संदिग्ध गतिविधियों में मिलीभगत की बात स्वीकार की।’ (एजेंसी)