मुद्रास्फीति अगस्त में बढ़कर हुई 7.55 फीसद

आलू, गेहूं व दलहन और विनिर्मित उत्पादों की कीमत बढ़ने के कारण इस वर्ष अगस्त में मुद्रास्फीति बढ़कर 7.55 फीसद पर पहुंच गई।

नई दिल्ली : आलू, गेहूं व दलहन और विनिर्मित उत्पादों की कीमत बढ़ने के कारण इस वर्ष अगस्त में मुद्रास्फीति बढ़कर 7.55 फीसद पर पहुंच गई।
मुद्रास्फीति का दबाव बढने से भारतीय रिजर्व बैंक के लिए सोमवार को मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा करते वक्त नीतिगत ब्याज दर में कटौती करने का निर्णय और कठिन हो सकता है।
थोकमूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में 6.87 फीसद और पिछले साल अगस्त में 9.78 फीसद थी।
कुल मिलाकर खाद्य मुद्रास्फीति इस बार जुलाई की तुलना में अगस्त में गिर कर 9.14 फीसद रही। जुलाई में यह 10.06 फीसद थी।
थोक मूल्य सूचकांक में खाद्य उत्पादों का योगदान 14.3 फीसद है।
विनिर्मित उत्पादों के थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति अगस्त 6.14 फीसद रही जबकि एक माह पहले यह 5.58 फीसद थी। विनिर्मित उत्पादों खंड में सूती कपड़ों, कागत व कागज से बने उत्पादों, सीमेंट और चूने की कीमतों में बढोतरी दर्ज की गई।
खाद्य उत्पाद वर्ग सालाना आधार पर दालों के दाम अगस्त में 34.39 फीसद ऊंचे रहे, इसी दौरान गेहूं 12.85 और मोटे अनाज की कीमत 10.71 फीसद बढ़ी।
इनके अलावा आलू 68.86 फीसद जबकि चावल पिछले साल से 10.20 फीसद मंहगा रहा।
अंडे, मांस, मछली की कीमत सालाना आधार पर 13.77 फीसद बढ़ी जबकि दूध व फल की कीमत क्रमश: 6.68 फीसद और 1.14 फीसद बढ़ी।
सब्जियां अगस्त में सालाना आधार 9.98 फीसद मंहगी रहीं।
अगस्त के दौरान प्याज की कीमतें एक साल पहले से 20.67 फीसद कम रहीं।
गैर खाद्य उत्पादों में तिलहनों की कीमतें 28.33 फीसद, फाइबर 3.53 और खनिज सालाना स्तर पर 9.74 फीसद महंगे रहे।
इस बीच जून,2012 की मुद्रास्फीति के संशोधित आंकड़ों के अनुसार उस माह मुद्रास्फीति 7.58 फीसद रही। प्रारंभिक आंकड़ों में यह 7.25 फीसद बताया गई थी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.