यूरो संकट की चिंता में डूबा सेंसेक्स

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 388.82 अंकों की गिरावट के साथ 16,488.24 पर और निफ्टी 118.95 अंकों की गिरावट के साथ 4,943.65 पर बंद हुआ।

मुंबई : खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति में नरमी के बावजूद औद्योगिक वृद्धि दर में नरमी की आशंका और यूरो जोन ऋण संकट को लेकर चिंता से बाम्‍बे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 389 अंक टूटकर बंद हुआ।

 

कारोबार की कमजोर शुरुआत के बाद सेंसेक्स 388.82 अंक टूटकर 16,488.24 अंक पर बंद हुआ। बाजार ने खाद्य मुद्रास्फीति में नरमी को नजरअंदाज कर दिया। 26 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 6.60 प्रतिशत पर आ गई।

 

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 118.95 अंक की गिरावट के साथ 4,943.65 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान, कैपिटल गुड्स, रीयल्टी, आटो और मेटल शेयरों में नरमी देखी गई। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि निवेशकों में इस बात को लेकर आशंका है कि शुक्रवार को यूरोपीय संघ की बैठक में नेता यूरोजोन के ऋण संकट को हल करने में सक्षम होंगे।

 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए द्वारा सेंसेक्स के लिए 12 महीने का अनुमान घटाए जाने का भी बाजार की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा। लंदन मेटल एक्सचेंज में धातु की कीमतों में नरमी के मद्देनजर स्थानीय शेयर बाजारों में मेटल शेयर बिकवाली का शिकार हुए।

 

वहीं पैंटालून रिटेल, विशाल रिटेल, ट्रेंट जैसी खुदरा कंपनियों के शेयरों में भी 6.48 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। यूरोपीय केंद्रीय बैंक और बैंक आफ इंग्लैंड द्वारा मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले दोपहर में यूरोपीय शेयर बाजारों में भी नरमी का रुख रहा।

 

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जिसमें जेपी एसोसिएट्स 5.41 प्रतिशत, भेल 5.28 प्रतिशत, लार्सन 5.11 प्रतिशत, हिंडाल्को 5.02 प्रतिशत, स्टरलाइट 4.38 प्रतिशत और डीएलएफ 4 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। इनके अलावा, आरआईएल 3.71 प्रतिशत, एसबीआई 3.66 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 3.60 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.47 प्रतिशत, आईटीसी 3.10 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 3.07 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.06 प्रतिशत और भारती एयरटेल 2.70 प्रतिशत टूटा।

(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.