यूरो संकट पर ओबामा ने की बातचीत
Advertisement
trendingNow15785

यूरो संकट पर ओबामा ने की बातचीत

यूरो क्षेत्र को ऋण संकट से निकालने के लिये यूरोपीय नेताओं की गुरुवार को फिर होने वाली बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जर्मनी की चांसलर ऐंजला मार्केल से टेलीफोन पर बातचीत की।

वाशिंगटन: यूरो क्षेत्र को ऋण संकट से निकालने के लिये यूरोपीय नेताओं की गुरुवार को  फिर होने वाली बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जर्मनी की चांसलर ऐंजला मार्केल से टेलीफोन पर बातचीत की। यूरो क्षेत्र में ऋण संकट का असर विश्व के अन्य देशों पर पड़ने का खतरा है।

 

व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार ओबामा और मार्केल ने यूरो क्षेत्र में वित्तीय स्थिति पर चर्चा की।

 

बयान के अनुसार ओबामा ने संकट के हल के लिये किये जा रहे प्रयासों को लेकर चांसलर और अन्य यूरोपीय नेताओं की सराहना की। ‘दोनों नेताओं ने संकट के विश्वसनीय एवं स्थायी समाधान की जरूरत पर सहमति जतायी। साथ ही दोनों इस मामले में सहयोग जारी रखने को सहमत हुए।’

 

इससे पहले, ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ शिखर बैठक से पूर्व वित्त सचिव टिमोथी गेटनर ने यूरो क्षेत्र के अधिकारियों से मुलाकात की थी। (एजेंसी)

Trending news