मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान 1.58 अरब डॉलर बढ़कर 292.04 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान, प्रमुख मुद्रा परिसंपत्तियों में अच्छी वृद्धि की वजह मुद्रा भंडार बढ़ा।
रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 290.46 अरब डॉलर था। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.56 अरब डॉलर बढ़कर 259.18 अरब डॉलर पर पहुंच गईं। हालांकि, स्वर्ण भंडार 26.23 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। (एजेंसी)
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.