11वीं योजना का विकास सराहनीय था: पीएम
Advertisement
trendingNow130716

11वीं योजना का विकास सराहनीय था: पीएम

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि 11वीं योजना में 7.9 प्रतिशत की विकास दर सराहनीय थी। मनमोहन ने शनिवार को योजना आयोग की एक बैठक में कहा कि जिस अवधि के दौरान दो वैश्विक मंदियां सामने आई हों, उस दौरान यह विकास दर प्रशंसनीय थी।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि 11वीं योजना में 7.9 प्रतिशत की विकास दर सराहनीय थी। मनमोहन ने शनिवार को योजना आयोग की एक बैठक में कहा कि जिस अवधि के दौरान दो वैश्विक मंदियां सामने आई हों, उस दौरान यह विकास दर प्रशंसनीय थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 12वीं योजना का लक्ष्य नौ प्रतिशत से घटाकर 8.2 प्रतिशत कर दिया गया है, जिसमें कृषि विकास दर का लक्ष्य चार प्रतिशत रखा गया है। मनमोहन ने कहा कि 2004-05 और 2009-10 के बीच पहले के 10 वर्षो की बनिस्बत गरीबी में दोगुना कमी आई है।
मनमोहन ने विकास में दलितों, जनजातियों और पिछड़ी जातियों को शामिल करने पर जोर दिया और कहा, हमारा उद्देश्य सिर्फ जीडीपी का विकास करना नहीं है, बल्कि समग्र व स्थिर विकास करने का है। (एजेंसी)

Trending news