मुंबई: बीएसई सेंसेक्स में दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 85,929 करोड़ रुपये बढा जिसमें बड़ा हिस्सा रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा ओएनजीसी का है।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से अगुवा कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण श्रुकवार तक 20,496 करोड़ रुपये बढ़कर 2,94,025 करोड़ रुपये हो गया।
इसी तरह ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 16,427 करोड़ रुपये बढ़कर 2,43,489 करोड़ रुपये हो गया। आलोच्य सप्ताह में बीएसई का सेंसेक्स छह प्रतिशत मजबूत हुआ।
देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक टीसीएस का बाजार पूंजीकरण आलोच्य सप्ताह में 13,975 करोड़ रुपये बढ़कर 2,19,140 करोड़ रुपये तथा दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 7,863 करोड़ रुपये बढ़कर 1,64,201 करोड़ रु हो गया।
इसी तरह कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 5,811 करोड़ रुपये बढ़कर 2,13,524 करोड़ रुपये, एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 8,939 करोड़ रपये बढ़कर 1,67,236 करोड़ रुपये, दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 4,709 करोड़ रुपये बढ़कर 1,48,217 करोड़ रु हो गया।
बिजली कंपनी एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 7,709 करोड़ रुपये बढ़कर 1,47,263 करोड़ रु हो गया। इसके विपरीत आलोच्य सप्ताह में एसबीआई तथा एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट देखने को मिली। एसबीआई का बाजार पूंजीकरण आलोच्य सप्ताह में 2,641 करोड़ रुपये घटकर 1,21,094 करोड़ रु, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 888 करोड़ रु घटकर 1,12,687 करोड़ रुपये रहा।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश में पहले नंबर पर बनी हुई है जबकि ओएनजीसी दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा टीसीएस तीसरे, कोल इंडिया चौथे स्थान पर है। इसके बाद क्रमश: आईटीसी, इन्फोसिस, भारती, एनटीपीसी, एसबीआई तथा एचडीएफसी का नंबर है।
आलोच्य सप्ताह में बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स छह प्रतिशत मजबूती के साथ 17,804.80 पर बंद हुआ। (एजेंसी)