Trending Photos
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को उसके मानेसर संयंत्र में श्रमिक असंतोष का खामियाजा मुनाफे में भारी गिरावट के रुप में भुगतना पड़ा है। उंची ब्याज दर और पेट्रोल के बढ़ते दाम से वाहनों की मांग भी कुछ सुस्त पड़ी है। इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने गुजरात में नया कारखाना लगाने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया। कारखाने के लिए कंपनी 1,500 एकड़ जमीन खरीदेगी।
चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 59.81 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान कंपनी को 240.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में अर्जित लाभ से करीब 60 प्रतिशत कम रहा। बीते वित्त वर्ष इसी तिमाही में उसे 598.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 14.38 प्रतिशत घटकर 7,831.62 करोड़ रुपये रह गई जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 9,147.27 करोड़ रुपये रही थी। बीती तिमाही में कंपनी के वाहनों की बिक्री 19.56 प्रतिशत घटकर 2,52,307 वाहनों की रही, जबकि बीते वित्त वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने 3,13,654 वाहनों की बिक्री की थी।
मारुति सुजुकी ने कहा कि उसके मानेसर संयंत्र में श्रमिकों की हड़ताल के चलते समीक्षाधीन तिमाही में 28,539 वाहनों के उत्पादन का नुकसान हुआ। वहीं, विदेशी मुद्रा की विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के चलते भी उसका लाभ प्रभावित हुआ। कंपनी ने कहा कि पेट्रोल के दाम बढ़ने और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के चलते घरेलू वाहन बाजार में मांग भी कुछ सुस्त रही। मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मारुति के लिए यह अच्छी तिमाही नहीं रही है। उच्च ब्याज दर तथा ईंधन कीमत में वृद्धि के कारण बाजार में तेजी से गिरावट हुई है। इन सबसे वैसे ग्राहकों पर बोझ बढ़ा है जो मुख्य रूप से मारुति 800 या आल्टो खरीदते हैं।’
मारुति सुजुकी ने अपना तीसरा कारखाना गुजरात में लगाने का निर्णय किया है जो हरियाणा के बाहर उसका पहला कारखाना होगा। निदेशक मंडल ने गुजरात के मेहसाणा में जमीन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मारुति के गुजरात में कारखाना लगाने के फैसले का गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वागत किया और कहा कि इससे गुजरात एशिया में वाहन विनिर्माण के बड़े केन्द्र के रुप में तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मारुति का राज्य में कारखाना लगाने का निर्णय गुजराती नववर्ष के मौके पर कंपनी की तरफ से गुजरात को तोहफा होगा। (एजेंसी)