सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 62 अंक लुढ़का

एशियाई बाजारा में कमजोरी के रुख के बीच कोषों की बिकवाली के कारण बंबई स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 62 अंक लुढ़का।

मुंबई : एशियाई बाजारा में कमजोरी के रुख के बीच कोषों की बिकवाली के कारण बंबई स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 62 अंक लुढ़का।
तीस शेयरों वाला सूचकांक 61.53 अंक या 0.31 प्रतिशत लुढ़ककर 19,484.25 के स्तर पर पहुंच गया। सूचकांक में पिछले तीन सत्रों में करीब 670 अंकों की गिरावट दर्ज हुई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 20.80 अंक या 0.35 प्रतिशत लुढ़ककर 5,898.65 पर पहुंच गया। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.