Trending Photos
मुंबई; देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 49.37 अंकों की गिरावट के साथ 20,062.24 पर और निफ्टी 19.60 अंकों की गिरावट के साथ 6,094.50 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39.08 अंकों की तेजी के साथ 20,150.69 पर खुला और 49.37 अंकों यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 20,062.24 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,220.35 के ऊपरी और 20,000.86 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। सन फार्मा (2.90 फीसदी), भारती एयरटेल (2.25 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.84 फीसदी), एनटीपीसी (1.48 फीसदी) और आईटीसी (1.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के गिरावट वाले क्षेत्रों में प्रमुख रहे एलएंडटी (5.57 फीसदी), टाटा पॉवर (2.16 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.04 फीसदी), गेल इंडिया (1.34 फीसदी) और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.25 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.95 अंकों की तेजी के साथ 6,127.05 पर खुला और 19.60 अंकों या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 6,094.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,147.60 के ऊपरी और 6,074.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 54.55 अंकों की गिरावट के साथ 6,492.77 पर और स्मॉलकैप 50.76 अंकों की गिरावट के साथ 6,109.07 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से चार सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.83 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.41 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.22 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.13 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।
बीएससी के गिरावट वाले क्षेत्रों में पूंजीगत वस्तुएं (3.67 फीसदी), रियल्टी (3.47 फीसदी), तेल एवं गैस (0.98 फीसदी), बिजली (0.69 फीसदी) और धातु (0.57 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएससी में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 867 शेयरों में तेजी और 1449 में गिरावट दर्ज की गई। जबकि 130 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)