Trending Photos
नई दिल्ली : देशभर की रीयल एस्टेट कंपनियों की करीब 25 फीसद आवासीय परियोजनाओं में विलंब हो रहा है। इस मामले में सबसे बुरा प्रदर्शन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का है। संपत्ति सलाहकार जोंस लांग लासाले (जेएलएल) ने यह निष्कर्ष निकाला है।
जेएलएल इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष कुमार ने बयान में कहा, ‘आवासीय परियोजनाओं की आपूर्ति में देरी रीयल एस्टेट बाजार का मुख्य मुद्दा है। इससे ग्राहकों में असंतोष पनप रहा है।’ जेएलएल ने कहा कि परियोजनाओं में देरी से बिने बिके फ्लैटों का आंकड़ा बढ़ रहा है। कुमार ने इस देरी के लिए कई वजहें बताईं। इनमें खराब परियोजना प्रबंधन, प्रतिबद्धता और पूंजी की कमी तथा नियामकीय मंजूरियां हासिल करने में देरी। उन्होंने कहा कि यदि औसत निकाला जाए तो देश में करीब 25 फीसद आवासीय परियोजनाओं की आपूर्ति समय पर नहीं हो पाई है।
कुमार ने कहा, ‘आवासीय परियोजनाओं की आपूर्ति में विलंब के मामले में एनसीआर का प्रदर्शन सबसे खराब है।’ जेएलएल ने कहा कि गुड़गांव में 2013 में कुल तय आपूर्ति में से एक-तिहाई की ही आपूर्ति हो पाई है। बयान में कहा गया है कि एनसीआर के नोएडा जैसे अन्य क्षेत्रों में स्थिति अधिक चिंताजनक है। वहां अभी तक कुल में से सिर्फ 20 फीसद आपूर्ति ही हो पाई है। (एजेंसी)