Trending Photos
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने छह महीने में कंपनी में अपनी 2.53 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को सूचित किया कि इस हिस्सेदारी बिक्री के उपरांत मारुति सुजुकी इंडिया में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 8.247 प्रतिशत रह गई है जो पूर्व में 10.777 प्रतिशत थी।
कंपनी ने कहा कि एलआईसी ने मारुति सुजुकी इंडिया में 21 नवंबर, 2012 से 17 मई, 2013 के बीच 62,23,598 इक्विटी शेयर बेचे जो 2.53 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। (एजेंसी)