अटवाल और वुड्स 38वें स्थान पर

अंतिम दौर में वुड्स के साथ खेलेंगे जिनका स्कोर अटवाल के बराबर है.

[caption id="attachment_17159" align="alignleft" width="150" caption="अर्जुन अटवाल"][/caption]

सैन मार्टिन. भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल यहां चल रहे फ्राइस डाट कॉम ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में तीन अंडर 68 के स्कोर से दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी टाइगर वुड्स के साथ संयुक्त रुप से 38वें स्थान पर चल रहे हैं.

 

अटवाल ने तीसरे दौर में चार बर्डी और एक ईगल किया लेकिन वह तीन बोगी भी कर गये जिससे उनका स्कोर तीन अंडर रहा. इस भारतीय गोल्फर का कुल स्कोर चार अंडर 209 है. वह अंतिम दौर में वुड्स के साथ खेलेंगे जिनका स्कोर अटवाल के बराबर है. अंतिम दौर में रोड रैपलिंग इन दोनों का साथ निभाएंगे.

 

वुड्स ने भी तीसरे दौर में अटवाल के समान तीन अंडर 68 का स्कोर बनाया जिसमें पांच बर्डी और दो बोगी शामिल रही.
ब्रिनी बेयर्ड ने सात अंडर 64 के स्कोर से कुल 13 अंडर 200 के स्कोर के साथ एकल बढ़त बना रखी है. (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.