Trending Photos
लंदन : भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला ने समरसेट की तरफ से खेलते हुए पहले बल्लेबाजी में कमाल दिखाकर शतक ठोका और बाद में तीन विकेट लेकर लार्डस में खेले जा रहे काउंटी डिवीजन एक मैच में मिडिलसेक्स को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभायी। बायें हाथ के बल्लेबाज चावला नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आये जबकि स्कोर सात विकेट पर 211 रन था। उन्होंने 112 रन की धांसू पारी खेली। उन्होंने 170 गेंदों का सामना किया तथा 12 चौके लगाये। समरसेट इससे 449 रन बनाने में सफल रहा। इसके बाद उन्होंने अपनी स्पिन गेंदों का कमाल दिखाया तथा 4 . 5 ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिये।
उन्होंने एक विकेट गुगली और दो लेग ब्रेक पर लिये। मिडिलसेक्स की टीम पहली पारी में 106 रन पर ढेर हो गयी उसे फालोआन के लिये उतरना पड़ा। इससे पहले चावला ने 139 गेंदों पर दस चौकों और चार छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने तीन छक्के बायें हाथ के स्पिनर रवि पटेल पर लगाये जबकि एक छक्का ऑफ स्पिनर ओलिवर रेनर पर जड़ा। चावला ने पटेल पर छक्का जड़कर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चौथा शतक पूरा किया। चावला 66वें ओवर में बल्लेबाजी के लिये आये और आखिर में टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाकर 130वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने इस बीच एलेक्स बैरो (65) के साथ आठवें विकेट के लिये 107 रन और अल्फोंसो थामस (54) के साथ नौवें विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी की। (एजेंसी)