चेन्नई. चैंपियन्स लीग टी-20 की पिछली विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर, रोहित शर्मा व मुनाफ पटेल समेत आठ प्रमुख खिलाड़ी चोटग्रस्त होने के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं जिस कारण उसे पांच विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरने की अनुमति मिली है.
वहीं चेन्नई अपने बेहतरीन आगाज के लिए तैयार है. मुंबई की ओर से के.पोलार्ड और चेन्नई की ओर से महेंद्र सिंह धोनी मुख्य आकर्षण होंगे.
जहां चेन्नई सुपरकिंग्स में धोनी के अलावा सुरेश रैना, मुरली विजय, एस.बद्रीनाथ, मोर्कल, ब्रावो, अश्विन और बोलिंजर स्टार खिलाड़ी हैं वहीं, मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह, मलिंगा, ब्लिजार्ड, जेकब्स, सायमंड्स, अंबाती रायडू, टी.सुमन व जेम्स फ्रेंकलिन अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं.