[caption id="attachment_11026" align="alignleft" width="150" caption="वसीम अकरम"][/caption]
नई दिल्ली. पाकिस्तानी क्रिकेटर आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं. शाहिद अफरीदी के क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदलने की ख्वाहिश पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को रास नहीं आई है.
वसीम अकरम का कहना है कि शाहिद आफरीदी का संन्यास मजाक बन कर रह गया है. उन्होंने पहले संन्यास की घोषणा की और अब टीम में वापस आना चाहते हैं. अकरम ने कहा, ‘आफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए चीजों को मुश्किल बना रहे हैं. क्रिकेट एक टीम गेम है. आपको टीम के हित में सोचना चाहिए. इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें एक बार फैसला लेना चाहिए कि उन्हें खेलना है या नहीं.’
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में रिटायरमेंट का फैसला करने वाले अफरीदी ने हाल ही में मुख्य कोच वकार यूनुस के इस्तीफे के बाद कहा है कि वह फिर से खेल में वापसी करना चाहते हैं.
अकरम ने साफ कहा कि अपनी शर्तों पर क्रिकेट जैसा खेल नहीं चल सकता. यह खेल कोई अपने हित के हिसाब से नहीं खेल सकता.