संविधान में संशोधन को तैयार है आईओए: अधिकारी

निलंबित भारतीय ओलंपिक संघ सरकार की विवादित खेल आचार संहिता में उम्र और कार्यकाल के दिशा निर्देशों के अनुरूप अपने संविधान में बदलाव को तैयार है।

नई दिल्ली : निलंबित भारतीय ओलंपिक संघ सरकार की विवादित खेल आचार संहिता में उम्र और कार्यकाल के दिशा निर्देशों के अनुरूप अपने संविधान में बदलाव को तैयार है। आईओए के वरिष्ठ अधिकारी तरलोचन सिंह ने कहा कि खेल मंत्रालय और आईओए को सात मई को लुसाने में आईओसी के साथ होने वाली संयुक्त बैठक से पहले आम सहमति बनानी होगी ताकि भारत की ओलंपिक में वापसी हो सके।
उन्होंने कहा,‘‘आईओसी समाधान चाह रही है। बैठक के लिये बार बार किये जा रहे अनुरोध को अनदेखा नहीं किया जा सकता लेकिन लुसाने जाने से पहले आईओए और खेल मंत्रालय के बीच समझौता होना चाहिये।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सभी राष्ट्रीय खेल महासंघ और आईओए के आला अधिकारी संविधान में संशोधन के लिये तैयार हैं।’’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.