हिमालयन बाइक रैली में कई देशों के बाइकर्स
Advertisement
trendingNow122872

हिमालयन बाइक रैली में कई देशों के बाइकर्स

भारत सहित दुनिया भर के 65 बाइक चालकों ने नौंवी ‘रॉयलफील्ड हिमालयन ओडिसी रैली 2012’ में शिरकत की जिसे आज यहां से रवाना किया गया।

नई दिल्ली : भारत सहित दुनिया भर के 65 बाइक चालकों ने नौंवी ‘रॉयलफील्ड हिमालयन ओडिसी रैली 2012’ में शिरकत की जिसे आज यहां से रवाना किया गया।
भारत में रॉयल एनफील्ड के सीईओ डा. वेंकी पद्मनाभन ने शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे इस रैली को इंडिया गेट से झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली तीन पर्वत श्रृंखलाओं और लद्दाख के खारदुंग ला र्दे समेत छ: दरें को पार करके आठ जुलाई को वापस दिल्ली पर खत्म होगी।
खारदुंग ला दर्रा विश्व में मोटर राइडिंग के लिये सबसे उंचा स्थान माना जाता है। इसे रैली में भारत के विभिन्न शहरों दिल्ली, चेन्नई, गुड़गांव के अलावा आस्ट्रेलिया, जापान, फ्रांस के बाइकर्स भी हिस्सा ले रहे हैं।
पद्मनाभन ने इस मौके पर बाइकर्स से कहा कि वह रैली पूरी होने और बाइकर्स के वापस आने का बेसब्री से इंतजार करेंगे। उनका मानना है कि यह रैली राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने में सहयोगी है। (एजेंसी)

Trending news