Trending Photos
[caption id="attachment_10994" align="alignleft" width="150" caption="सचिन तेंदुलकर"][/caption]
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के विवादास्पद दावे के बाद सचिन तेंदुलकर ने किसी भी तरह के टिप्पणी देने से मना कि दिया. सचिन का मानना है कि इस पर प्रतिक्रिया देना उनका मर्यादा से गिरने जैसा होगा.
शोएब ने शुक्रवार को कहा था कि सचिन और साथी क्रिकेटर राहुल द्रविड़ में मैच जिताने की क्षमता नहीं है. टीवी चैनलों ने तेंदुलकर के हवाले से कहा कि शोएब की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देना मेरे लिए अपनी मर्यादा से गिरना होगा. टीवी चैनलों ने हालांकि तेंदुलकर की इस प्रतिक्रिया के वीडियो नहीं दिखाए. तेंदुलकर ने अपने टि्वटर एकाउंट पर भी शोएब की इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जो उन्होंने अपनी आत्मकथा कंट्रोवर्सिली योर्स में की है.
अपनी किताब में शोएब ने दावा किया कि टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट में मिलकर 56000 रन बनाने वाले तेंदुलकर और द्रविड़ में मैच को अंजाम तक पहुंचाने की क्षमता नहीं है.
हालांकि बाद में शोएब ने ज़ी न्यूज़ से खास बात चीत में अपनी सफाई दी और कहा कि सचिन और द्रविड़ पर उनकी यह टिप्पणी दोनों के शुरूआती तौर तरीके और खेल फॉर्मट पर दिया गया था. उन्होंने माना कि राहुल द्रविड़ को टेस्ट में आउट करना एक सपने जैसा है.