ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार भारतीय क्रिकेटर तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के बारे में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि जिस समय उन्हें गिरफ्तार किया गया था तब वह नशे में थे और उन्होंने शराब पी रखी थी। श्रीसंत को मुंबई के कार्टर रोड के एक फाइव स्टार होटल के नीचे उनकी एसयूवी गाड़ी में जब गिरफ्तार किया गया था तब उनके साथ एक लड़की भी थी।
श्रीसंत को जब दिल्ली पुलिस के लोग गिरफ्तार कर रहे थे तब वह चींखने-चिल्लाने लगे और उन्होंने केरल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों से अपने संबंध होने का दावा किया। लेकिन जब दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने अपना परिचय पत्र दिखाया तब वह खामोश हो गए। इसके बाद श्रीसंत ने अपना मोबाइल फोन उन्हें देते हुए कहा कि आप उनसे (मुख्यमंत्रियों से) बात कर ले।
श्रीसंत को आईपीएल-6 में मैच फिक्सिंग के आरोप में गुरुवार सुबह मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ राजस्थान रॉयलस के दो खिलाड़ियों (अंकित चव्हाण और अजीत चंदेलिया) को भी मैक फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में 12 बुकीज की भी गिरफ्तारी हुई थी।
S Sreesanth
IPL स्पॉट फिक्सिंग: गिरफ्तारी के दौरान श्रीसंत ने पी रखी थी शराब
आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार भारतीय क्रिकेटर तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के बारे में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि जिस समय उन्हें गिरफ्तार किया गया था तब वह नशे में थे और उन्होंने शराब पी रखी थी।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.