मनोज जैन
अमिताभ बच्चन- सदी के महानायक और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का यह साल उन्हें सुर्खियों में बनाए रखेगा। अमिताभ इस साल भी छोटे पर्दे के साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी फिल्मों के जरिए अपनी चमक बनाए रखेंगे। इनकी जन्म कुंडली, बॉडी लैंग्वेज और औरा रीडिंग के मुताबिक इनकी फिल्में सामान्य व्यवसाय करेंगी लेकिन बॉलीवुड में इनका सिक्का बना रहेगा। फिल्मों के जरिए इन्हें कामयाबी इस साल भी हासिल होगी। उनकी प्रतिष्ठा में यूं तो कोई कमी नहीं आएगी लेकिन स्वास्थ्य के मामले में उन्हें इस साल खास सावधानी बरतनी होगी। फिल्मी सफलता में उनके सामने किसी प्रकार की बाधा की उम्मीद नहीं है लेकिन सेहत के मामले में जरा सी भी लापरवाही उनका सेहत बिगाड़ सकती है। सेहत को लेकर उन्हें इस साल भी सावधानी बरतनी होगी। हालांकि अमिताभ के बारे में यह कहा जाता है कि इस उम्र में भी मॉर्निंग वाक करने के साथ कई घंटे जिम में व्यायाम करते हैं।
सलमान खान- सलमान खान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता है जिनकी लगातार चार फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। सलमान का जो आनेवाला समय है उसमें भी वह बॉलीवुड के टाइगर बने रह सकते हैं। इनके जन्म के समय की सूर्य के उच्च प्रभाव होने से वे बॉलीवुड में ये उच्च स्थान को हासिल करेंगे। उन्हें चंद्रदशा सुख-सौभाग्य देगा लेकिन मंगल का प्रभाव उन्हें विभिन्न बाधाओं से घेरे रह सकता है। शनि की महादशा होने से इन्हें अपयश का भी सामना करना पड़ सकता है । केतु के प्रभाव से इनकी अभिनय क्षमता प्रभावित होगी और मानसिक असंतोष की वृद्धि होगी। इनके यश-लाभ में कमी आएगी लेकिन स्थिति सामान्य बनी रहेगी। मंगल तथा केतु उच्च भाव में होने से सलमान के साथ इस साल अकारण विवाद हो सकता है और परिस्थितियां विपरीत हो सकती है। इनकी ‘इ’, ‘क’, ‘प’, ‘र’, तथा ‘त’ अक्षर के नाम से शुरू होनेवाली फिल्मों और सहयोगियों के साथ करना लाभदायक रहेगा। सलमान को इस साल अपने सेहत के लिहाज से विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
शाहरुख़ खान - शाहरूख खान के लिए यह साल उत्तमोत्तम साबित होनेवाला है। शाहरूख की इस साल प्रदर्शित होनेवाली चेन्नई एक्सप्रेस बेहतर बिजनेस कर सकती है। बॉलीवुड के अलावा दूसरा बिजनेस भी उन्हें इस साल मालामाल कर सकता है। उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के इस साल भी जीत हासिल करने के योग बन रहे है। इनके जन्म के समय के सूर्य के उच्चस्थ प्रभाव की स्थिति में होने से ये समझदार तथा महत्वाकांक्षी होंगे। सूर्य का प्रभाव इन्हें स्वाभिमानी, शासक तथा प्रभावी बनाता है। इनकी जन्म कुंडली में मंगल प्रभावी तथा भाग्यवृद्धि का सूचक है। इस वक्त शाहरुख़ खान पर शनि की महादशा तथा बुध की अन्तर्दशा चल रही है जिसके फलस्वरूप अकारण वाद- विवाद तथा झगड़ा हो सकता है। इस साल वह कुछ वजहों से विवादों में आ सकते हैं लेकिन इससे उनकी सफलता पर कोई असर नहीं होगा। इन्हें ‘इ’, ‘व’, ‘उ’, ‘क’, ‘प’, ‘र’, तथा ‘त’ अक्षर के नाम से शुरू होनेवाली फिल्मों और सहयोगियों के साथ काम करना लाभदायक रहेगा।
आमिर खान- आमिर इस साल भी अपनी फिल्मों के जरिए बुलंदी पर बने रहेंगे। सूर्यकुंडली के फलादेश और औरा रीडिंग के अनुसार कुम्भ लग्न तथा कर्क राशि के होने से इनकी प्रसिद्धि लगातार बढती जायेगी। शुक्र के प्रभावी होने से अभिनय में इनका पलड़ा भारी रहेगा। कर्क राशि का स्वामी चन्द्रमा सोच समझकर कार्य करने के लिए इन्हें प्रेरित करता है। वर्तमान में इनकी कुंडली में शुक्र की महादशा चल रही है जो इन्हें और प्रसिद्धि दिलायेगी परन्तु वाणी का प्रयोग सोच समझकर करने से इनके शत्रुओं में कमी आयेगी। इनकी ’अ’, ‘च’, ‘ल’, ‘उ’, ‘व’, ‘क’, ‘ह’, ‘प’, तथा ‘न’ अक्षर नाम से शुरू होनेवाली फिल्मों और सहयोगियों के साथ काम करना उत्तम रहेगा ।
ऋतिक रोशन - इनके सूर्यकुंडली में बुध के प्रभाव से नाम, यश, धर्म संपत्ति तथा सम्मान मिलेगा। राहू और सूर्य के प्रभाव से आने वाला समय इनके लिए मिश्रित फलदायक होगा। वर्तमान में शुक्र की महादशा में बुद्ध की अंतर्दशा चल रही है जो इन्हें मिश्रित तथा सामान्य प्रभाव देगी। सूर्य और राहू का मिश्रित फलादेश नकारात्मक परिणाम देगा। इनका प्रभाव सदाबहार अभिनेता के रूप में निखरेगा। इनका ‘क’, ‘ह’, ‘प’, ‘ग’, ‘भ’, ‘स’, तथा ‘द’ अक्षर नाम से शुरू होनेवाली फिल्मों और सहयोगियों के साथ काम करना श्रेष्ठकर तथा शुभफलदायक होगा।
अक्षय कुमार- पिछले साल कई हिट फिल्में देनेवाले अक्षय कुमार के लिए यह साल औसत रहेगा। । चन्द्र का प्रभाव सामान्य होने से तथा मंगल के साथ होने से इनका कार्य कभी-कभी असफल भी हो सकता है। इनकी प्रसिद्धि फ़ैलकर पुन: सिकुड़ सकती है। जितनी तेजी से इनकी प्रसिद्धि बढ़ेगी उतना इनको फायदा नहीं मिल पायेगा। गुरु की चंद्र तथा मंगल पर पूर्ण दृष्टि होने से उच्चस्थ स्थान पर पहुंच कर भी ये यहां कायम नहीं रह सकेंगे। इनका ‘क’, ‘ह’, ‘म’, ‘प’, ‘ज’, ‘ग’, ‘स’, ‘द’, ‘त’ तथा ‘न’ अक्षर के नाम से शुरू होनेवाली फिल्मों और सहयोगियों के साथ काम करना उत्तम रहेगा।
अजय देवगन- अजय देवगन के लिए यह साल बेहतरीन साबित हो सकता है। शुक्र तथा बुद्ध ग्रह के एक साथ होने के फलस्वरूप उनकी धीर-गंभीर प्रवृति उन्हें जीवन में कामयाबी की ओर अग्रसर करेगी। सप्तमेष चंद्र तथा गुरु के साथ होने के फलादेशानुसार उनका पारिवारिक जीवन सुखमय तथा सफल रहेगा। इनका मंगल संघर्षमय स्थिति उत्पन करेगा। वर्तमान में गुरु की महादशा में बुद्ध की अंतर्दशा से गुजर रहे है। जिसके फलस्वरूप ये जीवनभर लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त करेगें। इनका ‘च’, ‘ल’, ‘अ’, ‘उ’, ‘व’, ‘ह’, ‘म’, ‘र’, ‘त’ तथा ‘न’ अक्षर से नाम प्रारंभ होनेवाले फिल्मों और सहयोगियों के साथ काम करना उत्तम फलदायक होगा।
रणवीर कपूर- इनकी जन्म कुंडली में सूर्य, बुद्ध तथा गुरु के साथ होने से अच्छी सफलता मिलेगी तथा लग्न के कन्या राशि में होने से लोगों पर विशेष प्रभावी बने रहेंगे। शनि के अपने राशि स्थान में होने से बड़ी सफलता मिलने में विलंब हो सकता है। वर्तमान में गुरु की महादशा होने से आगामी समय इनके लिए विशेष लाभदायक रहेगा। इनकी तुला राशि की स्थिति तथा शनि का प्रभाव इनको सर्वश्रेष्ठ की श्रेणी में ले आयेगा और इनका स्थान सुपरस्टार जैसा हो सकता है। इनका ‘च’, ‘ल’, ‘अ’, ‘उ’, ‘व’, ‘ह’, ‘र’, ‘त’, ‘म’ तथा ‘न’ अक्षर से नाम प्रारंभ होनेवाले फिल्मों और सहयोगियों के साथ कार्य करना सफल होगा।
इमरान खान - आनेवाले दिनों में इमरान सफलता की नई ऊंचाई तय कर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाएंगे। सूर्यकुंडली में चंद्र और केतु के साथ होने से इमरान का व्यवहार लोगो को आकर्षित करेगा। धनुराशि की चन्द्रमा इन्हें प्रभावी बनायेगी परन्तु इसका बहुत अधिक लाभ इन्हें नहीं मिल पायेगा। पंचमेश मंगल परिश्रम के बल पर ही इनको स्थान दिला सकता है। इनका वैवाहिक जीवन भी सफल रहेगा। इनका ‘च’, ‘ल’, ‘ह’, ‘त’, तथा ‘न’ अक्षर से नाम प्रारंभ होनेवाले फिल्में और सहयोगियों के साथ कार्य करना अत्यंत फलदायक होगा।
दीपिका पादुकोण - बुद्ध के भाग्यभाव को पूर्ण दृष्ट होने से दीपिका पादुकोण भाग्यशाली तथा सफल रहेगी। इनकी कुंडली में गजकेसरी तथा कालसर्प योग है जो विपरीत होने के बावजूद भी अनुरूप फल प्रदान करेगी। वर्तमान में गुरु की महादशा में केतु का अंतर्दशा होने से धन, पद तथा प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। शनि के मंगल की राशि वृश्चिक में होने से फलादेश अनुकूल नहीं है तथा विपरीत फलदायक होगा। यानी कुल मिलाकर दीपिका के लिए यह साल मिला-जुला रहने की उम्मीद है जिसमें उन्हें कामयाबी के साथ असफलता भी मिलेगी। इनका ‘च’, ‘ल’, ‘ह’, ‘म’, ‘न’ तथा ‘त’ अक्षर के नाम से शुरू होनेवाली फिल्मों और सहयोगियों के साथ कार्य करना श्रेष्ठ फलदायक होगा।
सोनाक्षी सिन्हा- भद्रयोग तथा हंसयोग के साथ होने से इन्हें कम परिश्रम से अधिक सफलता तथा ऐश्वर्य मिलेगा। वर्तमान में इन पर शुक्र की महादशा चल रही है जो इन्हें लगातार सफलता दिलाती रहेगी। शनि की ढैया इन्हें ज्यादा संघर्ष तथा परिश्रम कराएगी अन्यथा असफलता का मुंह देखना पर सकता है। इनकी कुंडली के अनुसार इनकी स्वराशि तथा मित्रराशि वालों के साथ काम करने से इनको सफलता मिल रही है अन्यथा ये अपने स्वबल से अधिक सफलता नहीं हासिल कर पायेंगी। इनका ‘क’, ‘ह’, ‘प’, ‘र’ तथा ‘त’ अक्षर के नाम से शुरू होनेवाली फिल्मों और सहयोगियों के साथ काम करना सही रहेगा।
करीना कपूर - सूर्य के कन्या राशि पर होने से ये इन्हें सफल तथा भाग्यशाली बनाता है। सूर्य के बली होने से इनके जीवन में आनेवाली बाधाएं खुद-ब-खुद दूर होती चली जायेंगी। मंगल का प्रभाव इन्हें ऐश्वर्य तथा धन सम्पदा प्रदान करेंगी। गुरु के सिंह राशि में होने से इन्हें सफलता तथा उच्च स्थान प्राप्त होगा। वर्तमान में गुरु की महादशा के फलादेशानुसार इन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। यह वर्ष इनके लिए मिश्रित फलदायक हो सकता है । करीना को इस साल भी कामयाबी, शोहरत और पैसा हासिल होगा। इनका ‘उ’, ‘अ’, ‘प’, ‘भ’, ‘च’ तथा ‘द’ अक्षर के नाम से शुरू होनेवाली फिल्मों और सहयोगियों के साथ काम करना फलदायक होगा।
कंगना राणावत- ग्रहों की स्थितियों, बॉडी लैंग्वेज और औरा रीडिंग के मुताबिक कंगना बॉलीवुड में आनेवाले समय में कई जानीमानी अभिनेत्रों को पीछे छोड़ सकती है। कंगना में मधुबाला और मीना कुमारी की मिश्रित छवि मानी जाती है जिसकी वजह से इन्हें बला की खूबसूरती हासिल है। कंगना की इस वर्ष रिलीज होनेवाली फिल्में इन्हें शोहरत दिलाएगी जिसकी बदौलत कंगना बॉलीवुड में एक नया मकाम हासिल करेंगी। एकादश स्थान में अपने राशि में स्थित गुरु, सूर्य तथा राहू के होने से इनके आय का उत्तम स्थिति बन रही है। इनमे निर्देशन तथा रचनात्मक कार्यों का सामंजस्य रहेगा। कंगना राणावत एक प्रतिभावान और परिश्रमी अभिनेत्री हैं जिन्हें ऊंचाईयों को छूने के अवसर बहुत ही कम मिले हैं लेकिन अपने लग्न कुण्डली में उपस्थित अनुकूल ग्रह भावों के बल पर वे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं । कंगना की सबसे खास बात यह है की वे सभी किरदारों में फिट बैठती हैं । आनेवाले समय में इनके सफल अभिनेत्रियों में शामिल होने का योग बन रहा है। ये कई राष्ट्रीय तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करेंगी तथा शीर्षस्थ स्थान को प्राप्त करेंगी। इनका ‘क’, ‘ह’, ‘म’, ‘प’, ‘न’, ‘भ’, ‘ल’, ‘अ’ तथा ‘च’ अक्षर के नाम से शुरू होनेवाली फिल्मों और सहयोगियों के साथ काम करने से बड़ी सफलता का योग बन रहा है ।
कैटरीना कैफ - कैटरीना कैफ के दशम भाव में राहू के होने से इनकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। वर्तमान में इनकी शुक्र की अंतर्दशा चल रही है जो इन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति करायेगी। इनकी कुंडली के वृश्चिक लग्न तथा कुंभराशि के होने से यह कोई कार्य काफी सोच समझकर तथा जांच करके करने वाली होगी। अपने मन की बात अपने ही अन्दर समाहित रखेगी तथा दूसरों पर प्रकट नहीं होने देंगी। इनका ‘क’, ‘ह’, ‘प’, ‘र’ तथा ‘त’ अक्षर के नाम से शुरू होनेवाली फिल्मों और सहयोगियों के साथ काम करना उत्तम रहेगा।
अनुष्का शर्मा - इस साल अनुष्का की आनेवाली फिल्में उन्हें नया मकाम दिलाएंगी। इनका शुक्र ग्रह अपने स्वग्रह में होने से इन्हें उत्तम फल प्राप्ति कराएगा। सूर्य तथा मंगल उच्च राशिस्थ है जो इन्हें भाग्योदय प्रदान करेगें। गुरु, शुक्र तथा बुद्ध के साथ होने से आर्थिक संपन्नता तथा प्रसिद्धि प्राप्त होगी। वर्तमान में गुरु की महादशा शुभफलदायक होगी तुला लग्न में जन्म लेने ये प्रसिद्धि तथा यश को प्राप्त करेगीं, परन्तु यह स्थाई नहीं होगा। शनि का प्रभाव इनके जीवन पर व्यापक असर करेगा। इनका ‘क’, ‘ह’, ‘म’, ‘प’ अक्षर के नाम से शुरू होनेवाली फिल्मों तथा सहयोगियों के साथ काम करने से प्रभावशाली फल मिलेगा।
प्रियंका चोपड़ा- लग्न स्थान में गुरु के होने से ये अत्यंत तेजस्वी तथा प्रतिभावान होंगी। नवमेश भाव में केतु तथा तृतीय भाव में बुद्ध, शुक्र तथा राहू के साथ होने से इन्हें अपने परिश्रम का मिश्रित फल प्रदान होगा परन्तु परिश्रम का पूर्ण फल इन्हें प्राप्त नहीं होगा। मंगल तथा शनि के साथ होने से इन्हें यदा-कदा बड़ी हानि उठानी पड़ सकती है। इनके लिए यह वर्ष मिश्रित फलकारक होगा तथा विशेष लाभदायी नहीं होगा। इनका ‘क’, ‘ह’, ‘म’, ‘प’, ‘च’, ‘अ’, ‘ल’, ‘भ’, ‘ज’ तथा ‘द’ अक्षर के नाम से शुरू होनेवाली फिल्मों एवं सहयोगियों के साथ काम करना उत्तम फलदायक होगा।
परिणिति चोपड़ा- परिणति चोपड़ा के लिए साल कुछ खास नहीं होनेवाला है। इनकी बॉडी लैंग्वेज और औरा रीडिंग के मुताबिक इनका जीवन बड़ा दुविधात्मक रहेगा तथा समय-समय पर इनको अपने निर्णय को बदलने पड़ सकते है। लेकिन इस वर्ष इन्हें कुछ नए मौके मिलने से थोड़ी बहुत कामयाबी हासिल हो सकती है। लेकिन बॉलीवुड में बतौर अदाकारा स्थान बना पाने का इनका योग कमजोर दिखाई पड़ रहा है। इनका ‘क’, ‘ह’, ‘ग’, ‘स’ तथा ‘द’ अक्षर के नाम से शुरू होनेवाली फिल्मों एवं सहयोगियों के साथ काम करना उत्तम रहेगा।
वर्ष 2013-2014 में बॉलीवुड की मुख्य भविष्यवाणियां
• रणवीर कपूर के सुपरस्टार की श्रेणी में आने की प्रबल सम्भावना है | वह अपने अभिनय से बॉलीवुड में लोहा मनवा सकते हैं।
• खान बिरादरी की लोकप्रियता में कमी आएगी। शाहरुख़ खान, सलमान खान, आमिर खान के जलवे में कमी आयेगी और उनके स्टारडम पर प्रभाव पड़ेगा |
• बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह पहले के मुकाबले इस साल मजबूत स्थिति में होंगें |
• टी.वी. से दो नए सितारे इस साल रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे | यह मुमकिन है कि टीवी से दो नई तारिकाएं भी रुपहले पर्दे पर अपना जलवा बिखेरेंगी।
• अर्जुन कपूर का समय बहुत अच्छा होनेवाला है | उन्हें नये- नये किरदार मिल सकते हैं |
• अभिषेक बच्चन का समय अच्छा होनेवाला है | उन्हें नई-नई फिल्मे तथा सफलता मिलेगी | उनकी बेटी अराध्या बॉलीवुड में उनके लिए भाग्योदय का कारक बनेंगी।
• ऋतिक रोशन सदाबहार अभिनेता बने रहेगें और उन्हें नई सफलता हासिल होगी | इनके हॉलीवुड फिल्मों में काम करने की प्रबल संभावना है।
• अजय देवगन का भी समय ठीक-ठाक रहेगा | वे अपने अभिनय को नया आयाम देंगें |
• कंगना राणावत को काफी अच्छी सफलता इस साल मिलेगी | उन्हें नए-नए किरदारों को निभाने का मौका मिलेगा जिससे वो अपनी कामयाबी के नये आयम लिखेंगी | कंगना 2013-14 की सफलतम अभिनेत्रियों में शुमार हो सकती है।
• दीपिका पादुकोण का समय अभी विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है | अतः उनको सफलता के लिये कठिन परिश्रम करना पड़ेगा |
• अनुष्का शर्मा को अभी स्थायी सफलता मिलने में कठिनाई होगी |
• करीना का समय कमजोर होगा तथा उनकी अभिनय क्षमता प्रभावित होगी |
• विद्या बालन भाग्यशाली अभिनेत्री बनी रहेंगी और भाग्य उनका साथ देता रहेगा।
• डायना पेंटी इस साल अदाकारी के जरिए अपनी चमक बिखेर सकती है।
• सोनाक्षी को अपनी अभिनय क्षमता पर ध्यान देना होगा अन्यथा भाग्य उनसे किनारा कर सकता है।
• कैटरीना से भाग्य रूठ सकता है और इस साल प्रदर्शित होनेवाली फिल्मों से उन्हें निराशा हो सकती है।
• ऐश्वर्या राय का कमबैक होगा और उनका कमबैक बेहद सफल रहेगा। वह अभिनय के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मकाम को हासिल कर सकती है।
• बॉलीवुड के लिए यह साल कामयाबी का साल साबित हो सकता है जिसमें यहां की फिल्में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेरेंगी।
अभिनेता + अभिनेत्री की जोडी का फलादेश
• सलमान खान + कंगना, प्रियंका, परिणिती, अनुष्का, करीना, कैटरीना
• शाहरुख़ खान + कंगना, प्रियंका, अनुष्का, करीना, विद्या बालन
• आमिर खान + कंगना, ऐश्वर्या, चित्रांगदा सिंह, विद्या बालन
• अभिषेक बच्चन + दीपिका, कंगना, करीना, डायना पेंटी, सोनाक्षी, विद्या वालन
• ऋतिक रोशन + करीना, कैटरीना, कंगना, दीपिका
• अक्षय कुमार + सोनाक्षी, दीपिका, कैटरीना, जैकलिन, विद्या वालन
• अजय देवगन + करीना, सोनाक्षी, दीपिका, बिपाशा
• रणवीर कपूर + कंगना, कैटरीना, दीपिका, डायना पेंटी
• रणवीर सिंह + कंगना, प्रियंका, अनुष्का, दीपिका
• इमरान हाशमी + बिपाशा, जैकलिन, डायना पेंटी
• शाहिद कपूर + अनुष्का, कंगना, डायना पेंटी, करीना, विद्या बालन
(लेखक जानेमाने वास्तु विशेषज्ञ, ज्योतिषी और औरा रीडर हैं।)