ओडिशा में खुदाई में मिली बुद्ध की प्राचीन मूर्ति

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक तालाब की खुदाई के दौरान ग्रामीणों को बुद्ध की एक प्राचीन मूर्ति और एक कुएं का पता चला।

केंद्रपाड़ा (ओडिशा) : ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक तालाब की खुदाई के दौरान ग्रामीणों को बुद्ध की एक प्राचीन मूर्ति और एक कुएं का पता चला।
केंद्रपाड़ा के उप जिलाधिकारी प्रताप मिश्रा ने बताया कि 30 सेंटीमीटर की बुद्ध की मूर्ति और 30 फुट गहरे कुएं को मध्यकाल के दौरान का माना जा रहा है। इस सप्ताह मनरेगा कार्यों के तहत काम कर रहे ग्रामीणों को इसका पता चला।
इतिहासकार हरीशचंद्र प्रुस्ती ने कहा, ‘‘बुद्ध की मूर्ति अपेक्षाकृत काफी पुरानी मानी जा रही है और इसके मिलने से फिर से इस तथ्य की पुष्टि हुयी है कि भौमाकर राजवंश के दौरान केंद्रपाड़ा में बौद्ध धर्म बड़े पैमाने पर फला फूला था।’’ जिस जगह से यह मूर्ति मिली है, वह प्रसिद्ध ललितगिरी -रत्नागिरी - उदयगिरी बौद्ध विरासत स्थल से बहुत ज्यादा दूर नहीं है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.