मंगल पर कभी था जीवन का अस्तित्व: नासा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि क्यूरोसिटी रोवर द्वारा मंगल की सतह की चट्टानों से एकत्र किए गए नमूनों के विश्लेषण से संकेत मिले हैं कि पूर्वकाल में मंगल पर सूक्ष्मजीवों का अस्तित्व रहा होगा।

वाशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि क्यूरोसिटी रोवर द्वारा मंगल की सतह की चट्टानों से एकत्र किए गए नमूनों के विश्लेषण से संकेत मिले हैं कि पूर्वकाल में मंगल पर सूक्ष्मजीवों का अस्तित्व रहा होगा।
नासा के मंगल अन्वेषण कार्यक्रम के प्रमुख वैज्ञानिक माइकल मेयर ने कल संवाददाताओं से कहा कि इस अभियान के लिए एक मूल प्रश्न यह था कि क्या मंगल पर कभी जीवन के अनुकूल वातावरण था ? अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इसका जवाब है ‘हां’। क्यूरोसिटी रोवर ने पिछले माह मंगल पर गेल क्रेटर में बहने वाली पुरानी धारा के पास की एक चट्टान में छेद करके जो चूर्ण निकाला था उसमें वैज्ञानिकों ने सल्फर, नाइट्रोजन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, फास्फोरस और कार्बन की पहचान की है। ये कुछ ऐसे रासायनिक तत्व हैं जो जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं।
मेरीलैंड स्थित नासा के गोड्डार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के प्रमुख जांचकर्ता पॉल महाफी ने कहा कि इन नमूनों से रासायनिक तत्वों की जो श्रृंखला हमें मिली है, वह वाकई प्रभावशाली है। इससे सल्फेट और सल्फाइड आदि के संकेत भी मिलते हैं जो सूक्ष्मजीवों के लिए रासायनिक ऊर्जा के संभव स्रोत हैं। क्योरोसिटी नामक छह पहियों वाला रोबोट सात वैज्ञानिक उपकरणों से लैस है। यह अपनी तरह का ऐसा पहला आधुनिक वाहन है, जिसे किसी अन्य ग्रह पर भेजा गया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.