अमेरिका में दो एफबीआई एजेंटों की मौत
Advertisement
trendingNow153137

अमेरिका में दो एफबीआई एजेंटों की मौत

अमेरिका के वर्जीनिया में एफबीआई के दो विशेष एजेंटों की प्रशिक्षण के दौरान मौत हो गई। ये दोनों एजेंसी के विशिष्ट होस्टेज रेस्क्यू टीम (बंधक बचाव दल) से थे।

वर्जीनिया : अमेरिका के वर्जीनिया में एफबीआई के दो विशेष एजेंटों की प्रशिक्षण के दौरान मौत हो गई। ये दोनों एजेंसी के विशिष्ट होस्टेज रेस्क्यू टीम (बंधक बचाव दल) से थे। एफबीआई के राष्ट्रीय प्रेस कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना शुक्रवार को वजर्रनिया बीच पर हुई। इस बारे में कोई अन्य सूचना नहीं दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
एफबीआई के निदेशक रॉबर्ट मुलर ने एक बयान में कहा कि विशेष एजेंटों की पहचान क्रिस्टोफर लॉरेक (41) और स्टीफन शॉ (40) के रूप में की गई हैं। उन्होंने कहा कि हमें इन दोनों बहादुर और साहसी व्यक्तियों की कमी खलेगी और हमें इसका अफसोस है। हमारी संवेदनाएं उनकी पत्नियों, उनके बच्चों और उनके चाहने वालों के साथ हैं।
होस्टेज रेस्क्यू टीम (बंधक बचाव दल) क्रिटिकल इन्सिडेंट रेस्पॉन्स ग्रुप (गंभीर दुर्घटना प्रतिक्रिया समूह) का भाग है और यह उत्‍तरी वर्जीनिया के क्वांटिको में पदस्थ है। (एजेंसी)

Trending news