कर धोखाधड़ी मामले में बर्लुस्कोनी को राहत

मिलान की एक अदालत ने मंगलवार को धोखाधड़ी के एक मामले में इतालवी प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का नाम मुकदमे में शामिल करने से इंकार कर दिया।

मिलान : मिलान की एक अदालत ने मंगलवार को कर धोखाधड़ी के एक मामले में इतालवी प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का नाम मुकदमे में शामिल करने से इंकार कर दिया।

 

अदालत ने हालांकि बर्लुस्कोनी के सबसे बड़े बेटे पिएर सिल्वियो बर्लुस्कोनी मीडियासेट के अध्यक्ष फिदेल कानाफ्लोनीरी और नौ अन्य प्रतिवादियों को अभियोग में शामिल कर लिया। मामले की सुनवाई 22 दिसंबर को होगी। इस कथित मामले में बर्लुस्कोनी की मीडिया कंपनी मीडिया सेट द्वारा फिल्म अधिकारों की खरीद में धोखाधड़ी करने का आरोप है।

 

प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी शुरू से ही अपने उपर लगे आरोपों से इंकार करते आ रहे थे। बर्लुस्कोनी के वकील ने अदालत के फैसले की तारीफ की और कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.