बीजिंग : चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने पाकिस्तान को ‘लौह मित्र’ करार देते हुए दक्षिण एशिया में शांति एवं स्थिरता को बरकरार रखने, आतंकवाद का मुकाबला करने और विकास को बढ़ावा देने में इस्लामाबाद के ‘सकारात्मक योगदान’ की प्रशंसा की है।
भारत का दौरा पूरा करने के बाद पाकिस्तान पहुंच रहे ली ने दोनों देशों के बीच के ‘सदाबहार रिश्ते’ को मजबूत करने के लिए कई समझौते किए जाने का भी ऐलान किया। दौरे से पहले पाकिस्तान मीडिया को दिए साक्षात्कार में ली ने पाकिस्तान को ‘लौह मित्र’ करार दिया और कहा कि चीन दक्षिण एशिया में शांति एवं स्थिरता को बरकरार रखने, आतंकवाद का मुकाबला करने और विकास को बढ़ावा देने में इस्लामाबाद के ‘सकारात्मक योगदान’ को मान्यता देता है।
समाचार एजेंसी एपीपी के अनुसार ली ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चाहिए कि वह पाकिस्तान को पूरी तरह समझे और उसे मान्यता तथा जरूरी सहयोग दे। (एजेंसी)
ली केकियांग
चीनी पीएम ने पाक को ‘लौह मित्र’ करार दिया
चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने पाकिस्तान को ‘लौह मित्र’ करार देते हुए दक्षिण एशिया में शांति एवं स्थिरता को बरकरार रखने, आतंकवाद का मुकाबला करने और विकास को बढ़ावा देने में इस्लामाबाद के ‘सकारात्मक योगदान’ की प्रशंसा की है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.