चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग पाकिस्तान पहुंचे
Advertisement
trendingNow153382

चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग पाकिस्तान पहुंचे

चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते को बेहतर बनाने का मकसद लेकर अपनी सरकारी यात्रा के क्रम में बुधवार को पाकिस्तान पहुंचे।

इस्लामाबाद: चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते को बेहतर बनाने का मकसद लेकर अपनी सरकारी यात्रा के क्रम में बुधवार को पाकिस्तान पहुंचे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पाकिस्तान की वायु सीमा में प्रवेश करने पर ली के विमान को पाकिस्तानी वायुसेना के छह लड़ाकू विमानों ने अपनी सुरक्षा घेरे में लिया।
पाकिस्तान पहुंचने पर चीन के प्रधानमंत्री का इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
पाकिस्तानी नेताओं के साथ ली ने सलामी गारद का निरीक्षण किया। इस मौके पर सेना के बैंड ने दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजाई।
चीन के प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने के बाद ली पहली विदेश यात्रा के दूसरे चरण में पाकिस्तान पहुंचे हैं। इससे पहले ली भारत की अपनी आधिकारिक यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार सुबह मुंबई से पाकिस्तान के लिए रवाना हुए। (एजेंसी)

Trending news