दो अमेरिकियों को अर्थशास्त्र का नोबेल

अमेरिका के थॉमस सार्जेंट और क्रिस्टोफर सिम्स को 2011 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है

 

स्टॉकहोमः अमेरिका के थॉमस सार्जेंट और क्रिस्टोफर सिम्स को 2011 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. उन्हें ब्याज दरों और सरकारी की आर्थिक नीतियों के बीच संबंधों पर अनुसंधान के लिए संयुक्त विजेता घोषित किया गया है.

 

 रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने विजेताओं का एलान करते हुए कहा कि दोनों अर्थशास्त्रियों ने अपने क्षेत्र के कई अहम सवालों के अनुसंधान पेश किए  हैं. जैसे  ब्याज दरों में अस्थाई बढ़ोतरी या करों में कमी करने का आर्थिक वृद्धि और मुद्रास्फीति पर क्या असर पड़ता है. एकेडमी ने कहा, "सार्जेंट और सिम्स के तैयार किए तरीके आज मैक्रोइकॉनामिक विश्लेषण के लिए जरूरी हैं."

 

नोबेल पुरस्कार 10 दिसंबर को अल्फ्रेड नोबेल की पुण्य तिथि पर दिए जाएंगे. हालांकि अल्फ्रेड नोबेल ने जिन पुरस्कारों की स्थापना की थी, उनमें अर्थशास्त्र का नोबेल शामिल नहीं था. यह पुरस्कार उनकी याद में 1968 में स्वीडिश सेंट्रल बैंक ने स्थापित किया था.(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.