नोबेल फाउंडेशन ने पुरस्कार की राशि घटाई

नोबेल पुरस्कार के आयोजकों ने सोमवार को कहा कि इस साल इससे सम्मानित लोगों को पूर्व विजेताओं की तुलना में पुरस्कार की कुछ कम राशि अदा की जाएगी।

स्टॉकहॉम : नोबेल पुरस्कार के आयोजकों ने सोमवार को कहा कि इस साल इससे सम्मानित लोगों को पूर्व विजेताओं की तुलना में पुरस्कार की कुछ कम राशि अदा की जाएगी। आर्थिक संकट के चलते उन्हें 20 फीसदी कम राशि मिलेगी।
नोबेल फाउंडेशन ने एक बयान में बताया कि फाउंडेशन के निदेशक मंडल ने 11 जून को अपनी बैठक में इस साल के नोबेल पुरस्कार के लिए प्रति पुरस्कार 11.3 लाख डॉलर की राशि निर्धारित की।
बयान में कहा गया है कि इसका मतलब है कि पुरस्कार की राशि एक करोड़ क्रोनर से घट जाएगी, जो 2001 से प्रति पुरस्कार के लिए दी जा रही है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.