इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान सरकार के समक्ष सीमा पार से होने वाले हमलों के प्रति विरोध दर्ज कराया। तालिबान आतंकवादियों द्वारा रविवार रात पाकिस्तानी सीमा स्थित एक चौकी पर किए गए हमले में छह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।
अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय पाकिस्तानी तालिबानी आतंकवादियों ने रविवार को अपर दीर जिले में एक सीमा चौकी पर हमला किया था।
तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 15 आतंकवादी मारे गए।
पाकिस्तानी सरकार ने अफगानिस्तान की सरकार पर आतंकवादियों की पाकिस्तान में गतिविधियां न रोकने का आरोप लगाया है। (एजेंसी)
पाकिस्तान
पाकिस्तान ने किया सीमा पार आतंकवाद का विरोध
पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान सरकार के समक्ष सीमा पार से होने वाले हमलों के प्रति विरोध दर्ज कराया।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.