पाकिस्तान में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी।

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के क्वेटा शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी।
बंदूकधारियों ने क्वेटा शहर के ‘पूर्वी बाईपास’ इलाके में गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों पर हमला किया था।
अधिकारियों ने बताया कि तीन हवलदारों की मौके पर ही मौत हो गई। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.