पूर्वोत्तर मामला: अपलोड की गई भड़काउ सामग्री हटाएगा फेसबुक
Advertisement
trendingNow128481

पूर्वोत्तर मामला: अपलोड की गई भड़काउ सामग्री हटाएगा फेसबुक

भारत की ओर से की गई अपील की पृष्ठभूमि में दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने आज कहा कि ऐसे लोगों के पेज बंद कर दिए जाएंगे अथवा उनके एकाउंट को ही खत्म कर दिया जाएगा जिन्होंने भड़काउ सामग्री अथवा नफरत फैलाने वाले भाषण अपलोड कर रखे होंगे।

वाशिंगटन: भारत की ओर से की गई अपील की पृष्ठभूमि में दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने आज कहा कि ऐसे लोगों के पेज बंद कर दिए जाएंगे अथवा उनके एकाउंट को ही खत्म कर दिया जाएगा जिन्होंने भड़काउ सामग्री अथवा नफरत फैलाने वाले भाषण अपलोड कर रखे होंगे।
मामले की गंभीरता और भारत सरकार की अपील के मद्देनजर फेसबुक ने सभी उपयोगकर्ताओं को आगाह किया है कि वे भड़काउ सामाग्री को अपलोड करने से दूर रहें।
हाल ही में भारत सरकार ने फेसबुक से अपील की थी कि देश में अस्थिरता फैलाने के मकसद से कुछ वीडियो और भड़काउ सामग्री इस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर अपलोड की गई हैं।
फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘उस सामाग्री को हटाया जाएगा जो हमारी शर्तों का उल्लंघन करती है । हिंसा और नफरत फैलाने वाले भाषणों जैसी सामग्री को अपलोड करने वाले लोगों को फेसबुक से हटा दिया जाएगा।’
फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें भारतीय अधिकारियों और एजेंसियों से आग्रह मिला है। हम उन आग्रहों के मुताबिक काम कर रहे हैं और एजेंसियों को जवाब दे रहे हैं। हम लोगों से निरंतर अपील करते हैं कि वे ऐसी सामग्री के बारे में सूचित करें ताकि जल्द जांच करके कार्रवाई की जाए।’’
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फेसबुक के अधिकारियों ने इसे ‘आपात स्थिति’ करार दिया और इसके मद्देनजर भारत एवं अमेरिका में इस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के कर्मचारी समीक्षा कर रहे हैं और जरूरी कदम उठा रहे हैं। फेसबुक पहले ही ऐसी काफी भड़काउ सामग्री हटा चुका है और कुछ लोगों के वेबसाइट को भी बंद कर दिया है। (एजेंसी)

Trending news