बर्लुस्कोनी की सहयोगी निकोल पोर्न फिल्म करेगी
Advertisement
trendingNow128342

बर्लुस्कोनी की सहयोगी निकोल पोर्न फिल्म करेगी

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की पूर्व सहयोगी निकोल मिनेट्टी अब अपने पेशेवर जीवन की एक नई पारी शुरू करने जा रही है- वह अब पोर्न फिल्म में काम करेगी।

रोम : इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की पूर्व सहयोगी निकोल मिनेट्टी अब अपने पेशेवर जीवन की एक नई पारी शुरू करने जा रही है- वह अब पोर्न फिल्म में काम करेगी।
पूर्व टेलीविजन अभिनेत्री मिनेट्टी बाद में राजनीति में शामिल हो गई थी और पूर्व प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी की अश्लील पार्टियों के लिए वेश्याओं को जुटाने के आरोप में उस पर मुकदमा चल रहा है।
इटली के अश्लील फिल्म निर्माता रिकाडरे स्किकी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग सितम्बर में होगी। फिल्म में मुख्य पुरुष भूमिका में एक वकील होंगे, जिनके क्लाइएंटों में माइकेल जैक्सन भी थे।
उन्होंने कहा, अश्लील फिल्म की दुनिया में यह एक ऐतिहासिक फिल्म होगा और मेरा आखिरी फिल्म होगा।
उसने कहा कि अगले माह एक आलीशान बंगले में फिल्म की शूटिंग होगी। (एजेंसी)

Trending news